ySense se paise kaise kamaye | वाईसेंस से घर बैठे करोड़ों रुपये कैसे कमाएं

वाईसेंस से पैसे कैसे कमाएं – Ysense kya hai? Ysense se paise kaise kamaye

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए ySense आपके लिए काफी मददगार हो सकता है ySence app और website की मदद से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं इसलिए आज के इस लेख में हम ySense क्या है, ySense se paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे कि आखिर यह वेबसाइट क्या है कैसे काम करती है और इसमें पैसा कमाना कितना आसान है।

ySense se paise kaise kamaye

आज के समय आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ySence एक बहुत अच्छी और Trusted वेबसाइट मानी जाती है इस वेबसाइट की मदद से बहुत से ब्लॉगर के साथ साथ काफी लोगों ने लाखों करोड़ों रुपए कमाए हैं और अभी भी कमा रहे हैं

इसलिए आप भी इस वेबसाइट पर आसान से स्टेप्स को फॉलो करते हुए इससे जुड़कर आज से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Ysence ऐप क्या है

यह वेबसाइट यानी ysence एक PPC साइट है जिसमें बहुत से ads के रूप में ऑफर दिए जाते हैं जिनको आपको कंप्लीट करना होता है और इस काम का आपको पैसा मिलता है

ysence को सन 2007 में लांच किया गया था और तब से आज तक यह साइट अच्छी तरह से चल रही है और पिछले काफी वर्षो से लोग इस वेबसाइट से पैसे कमा रहे हैं इसलिए इस वेबसाइट पर आसानी से ट्रस्ट किया जा सकता है।

यह ऐप या वेबसाइट छोटे छोटे टास्क के रूप में आपको काम देती है और इस काम को ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं तथा इसके बदले वाई सेंस आपको पैसे देता है।

ySense कैसे काम करता है? How to work at ySense in hindi

यह मोबाइल ऐप और वेबसाइट दोनों ही रूप में उपलब्ध है और इसमें बिना किसी Investment के फ्री में अकाउंट बनाकर काम करना शुरू किया जा सकता है वाइसेंस ऐप की मदद से आप मोबाइल से काम करके भी अच्छी खासी Earning कर सकते हैं।

ySence में छोटे-छोटे टास्क दिए जाते हैं जिनका हमें जवाब देना होता है इसके लिए समय निर्धारित होता है समय के अनुसार टास्क को कंप्लीट करने पर उसके बदले कुछ पैसा यानि कुछ डॉलर दिए जाते हैं जो आपके अकाउंट में ऐड होते रहते हैं।

Read Also –

Ysense website पे अकाउंट कैसे बनाएं

इस प्लेटफार्म पर फ्री में अकाउंट बनाया जा सकता है ysence में अकाउंट बनाना काफी आसान है इसमें अकाउंट बनाने के लिए ysense.com पर sign up करके लॉगिंग करना है तथा नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1.

सर्वप्रथम वाईसेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और ySense Sign up करें।

Step 2.

उसके बाद अपना ईमेल आईडी और एक नया पासवर्ड डालें और i agree के checkbox पर टिक मार्क करते हुए join now पर क्लिक करें।

ySense se paise kaise kamaye

Step 3.

Join now क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस ओपन होगा वहां आपको अपना First Name और Last Name दर्ज करने के लिए बोला जाएगा, यह डिटेल्स डालने के बाद Next step के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 4.

इतना करने के बाद आप अपने ysence अकाउंट के लिए यूजरनेम बनाएं और user name डालने के बाद दिए गए Complete के बटन पर क्लिक करना हैं।

Step 5.

Complete पे क्लिक करते ही ysence द्वारा आपको आपकी ईमेल आईडी पर एक वेरीफिकेशन लिंक प्राप्त होगा, वेरीफिकेशन लिंक पर क्लिक करते हुए अपनी आईडी को Verify कर ले।

Step 6.

वेरिफिकेशन प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आप अपने ईमेल और पासवर्ड के द्वारा ySense account को लॉगिंग कर सकते हैं।

Step 7.

Ysence में Login करने के बाद एक नया इंटरफेस Open होगा तथा यहां आपको अपने अकाउंट प्रोफाइल को पूरा करने के लिए बोला जाएगा उसे कंप्लीट कर ले।

Step 8.

इतना सब करने के बाद आपका वाईसेंस Account तैयार है तथा यहाँ आप टास्क, सर्वे आदि पूरा करके अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

इस प्लेटफार्म से पैसा कमाने के लिए आपको कोई इंतजार नहीं करना पड़ेगा आप ySense join करें और अभी से पैसा कमाना शुरू करें।

Ysense से पैसे कैसे कमाएं – How to earn money with ySense

इस ऐप या वेबसाइट से घर बैठे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको इस प्लेटफार्म पर अपनी Gmail आईडी से अकाउंट बनाकर Login करना है उसके बाद इसके द्वारा आपको दिए गए टास्क को पूरा करना होता है।

ySence .com वेबसाइट आपको surveys, tasks, offers आदि को कंप्लीट करके पैसा कमाने का आफर प्रदान करता है।

Ysence के द्वारा उपलब्ध करवाए गए टास्क सामान्य से कुछ Question होते हैं जिनके आपको Answer देने होते हैं।

ySense se paise kaise kamaye
ySense

वाईसेंस से  पैसा कमाने के काफी तरीके है कोई भी यूजर अपने यूनिक रेफरल लिंक का प्रयोग करते हुए ysence में इनवाइट करता है और पैसा कमाता है।

जब किसी अन्य को Referral link का उपयोग करके Invite करके उनसे Sign up करवाते है और उनके द्वारा कोई भी सर्वेक्षण या टास्क पूरा किया जाता है तो आपको कमीशन मिलता है। आप इससे Referral commission प्राप्त करेंगे।

वाईसेंस एफिलिएट प्रोग्राम भी मुहैया करता है जिसके जरिए भी पैसा Earm किया जा सकता है।

ySense से कितना पैसा कमा सकते हैं?

इस प्लेटफार्म को आपको रोजाना केवल 20 से 25 मिनट का ही समय देना है इतने समय में आप इस पर मौजूद टास्क को आसानी से कंप्लीट कर सकते हैं। इसके अलावा आप अगर इस पर अधिक समय देते हैं तो आप इससे और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

वाईसेंस कमाई करने के अलग अलग तरीके मौजूद है आप इस प्लेटफार्म की सहायता से रोजाना 10 डॉलर से लेकर 30 से 35 डॉलर तक आसानी से कमा सकते हैं। ySence एक काफी पुरानी और विश्वसनीय वेबसाइट व ऐप होने के कारण करोड़ों लोग इसकी सहायता से लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं।

Ysense से पैसा कैसे प्राप्त करें

इस प्लेटफार्म यानि ySence website या App से अलग-अलग तरीकों से भुगतान प्राप्त किया जा सकता है। इससे Pay pal, Payoneer, Skrill, Amazon INR, Estside, Book my show, Flipcart, Reward link india जैसे 9 तरीकों से पैसा प्राप्त किया जा सकता है।

निष्कर्ष

आज के समय बहुत सी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप मौजूद है जिन से घर बैठे आसानी से पैसा कमाया जा सकता है उनमें से ही एक ySense है जिसके बारे में आज हमने विस्तार पूर्वक चर्चा की है और जाना कि ySense se paise kaise kamaye आसान स्टेप्स। 

टेक्नोलॉजी और Make money से रिलेटेड जानकारियां हासिल करने के लिए हमसे जुड़े रहें हम इनसे सम्बंधित आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं।

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह लेख वाइसेंस से पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आया होगा कमेंट करके जरूर बताना तथा आर्टिकल को अपने परिवार व दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related posts –

मेरा नाम Sujal Bishnoi है और में राजस्थान से हूँ, मै Techsujal.com का फाउंडर और टेक्नोलॉजी ब्लॉगर हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Technology, Digital marketing, blogging, website, Seo से सम्बंधित उपयोगी जानकारियां दी जाती है।

Leave a Comment

Subscribe to our Blog

* indicates required