WordPress par website kaise banaye – वेबसाइट कैसे बनाएं How to start a wordpress website – सम्पूर्ण जानकारी
अगर आप वर्डप्रेस ब्लॉग या WordPress website शुरू करना चाहते हैं और आपको इसके बारे किसी प्रकार की नॉलेज नहीं है और आप WordPress website kaise banate हैं के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम स्टेप बाय स्टेप WordPress website बनाने की संपूर्ण जानकारी के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
कोई Beginner या न्यू यूजर भी इस आसान सी गाइड को फॉलो करके आसानी से अपना वर्डप्रेस ब्लॉग शुरू कर सकता है क्योंकि WordPress website बनाने के लिए किसी भी प्रकार की कोडिंग का नॉलेज होना जरूरी नहीं है तथा वर्डप्रेस पे बेसिक इन्फॉर्मेशन के साथ आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं।

अपनी खुद की ब्लॉग वेबसाइट, ईकॉमर्स या Affiliate वेबसाइट बनाकर घर बैठे पैसे कमाये जा सकते हैं और आज के समय लोग इस फील्ड में लाखों करोड़ों रुपये कमा भी रहे हैं।
Read more – Content creators bane और घर बैठे लाखों रूपये कमाएं
ब्लॉगिंग करने के लिए wordpress platform सबसे अधिक लोकप्रिय और बेस्ट प्लेटफार्म माना जाता है। किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। wordpress पर रोजाना लाखों लोग Website बनाकर ब्लॉगिंग की शुरुआत करते है। क्योंकि आज के समय इस फील्ड में बहुत बढ़ोतरी देखी जा रही है।
वेबसाइट कैसे बनाएं / WordPress website kaise banaye
वर्डप्रेस पर वेबसाइट (WordPress website) बनाने के लिए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होता है –
- सबसे पहले एक नाम का चुनाव करें।
- उसी नाम से एक डोमेन नाम खरीदें।
- किसी अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से बेस्ट होस्टिंग खरीदें।
- डोमेन और Hosting Purchase करने के बाद वर्डप्रेस इंस्टॉल करें।
- कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करते हुए वेबसाइट बना सकते हैं।
- वेबसाइट बनाने के बाद कुछ प्लगइन और कुछ कुछ फ्री या पेड टूल की सहायता से वेबसाइट को अपने हिसाब से Customize भी कर सकते हैं।

वेबसाइट क्या है – What is website in hindi
वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध एक डिजिटल संग्रह होता है जिसमें विभित्र वेब पेज होते है जिन्हें उपयोगकर्ता वेब ब्राउज़र के माध्यम से देख सकते है। ये वेब पेज हाइपरटेक्स्ट मार्कअप भाषा (HTML), स्टाइलिंग के लिए स्केलेबल वेक्टर ग्राफ़िक्स (SVG), कार्य क्षमता के लिए जावास्क्रिप्ट (JavaScript) और डाटा को दिखाने के लिए डेटाबेस जैसे टूल्स का उपयोग करके बनाए जाते हैं।
एक वेबसाइट में एक पेज या अनेक पेज हो सकते है यह उपयोगकर्ता की आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग रूप में व्यवस्थित होते है। यह पेज उपयोगकर्ता के डिवाइस के अनुसार अलग-अलग रूप से दिखाई देते हैं जैसे डेस्कटॉप, लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्टफोन, आदि।
वेबसाइट कितने प्रकार की होती है ? How many types of website in hindi
आज के समय हम इंटरनेट के माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और ये सभी जानकारियां हमे वेबसाइट के माध्यम से ही मिलती है। वेबसाइट विभिन्न प्रकार की होती है जैसे
- Search engine website
- Blog website ya Personal website
- Information website
- E-commerce website
- Forum website
- Online diaries website
- Company website
- Business website
- Social networking website
- News website
- Educational website
वेबसाइट बनाने के लिए क्या चाहिए
अक्सर WordPress website बनाने के लिए मुख्यतः दो चीजों की जरूरत होती है जैसे
- Domain name
डोमेन एक इंटरनेट पता होता है जो एक वेब साइट या वेबपेज को उन्हें ढूंढने और उसे एक यूजर के ब्राउज़र में प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जाता है डोमेन एक यूनिक नाम होता है जो वेबसाइट या वेब पेज को इंटरनेट पर उपलब्ध कराता है।
- Web hosting
अपने वेबसाइट को ऑनलाइन रखने के लिए वेब होस्टिंग की आवश्यकता होती है आपको एक वेब होस्टिंग कंपनी का चयन करना होगा जो आपके वेबसाइट को सर्वर पर पोस्ट करेगी। सबसे सस्ते और बेस्ट होस्टिंग यहाँ से चेक कर सकते है – Best hosting plans
Read more
वेबसाइट के लिए किन चीजों की जरुरत होती है
अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाने के लिए कुछ आवश्यक चीजें होती है जो नीचे दी गई है
- डोमेन नाम: वेबसाइट के लिए एक उपयुक्त डोमेन नाम का होना बहुत जरूरी है।
- वेब होस्टिंग: वेबसाइट को ऑनलाइन रखने के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग का होना भी जरूरी होता है और इसके लिए होस्टिंगर होस्टिंग सबसे सस्ती और बेस्ट होस्टिंग है यहाँ से Hostinger hosting plans आप होस्टिंगर प्लान चेक कर सकते है।
- वेबसाइट का डिज़ाइन: वेबसाइट का डिजाइन और Layout अच्छे से तैयार करें ताकि आपकी वेबसाइट पर विजिट करने वाले यूजर का ध्यान आकर्षित हो और वो दुबारा आपकी Website को विजिट करें। इसके लिए अगर आपको उचित जानकारी हो तो खुद कर सकते हैं नहीं तो आप किसी Web Designer की सहायता ले सकते हैं।
- वेबसाइट के लिए संग्रहित डेटा: वेबसाइट पर डालने के लिए डेटा यानि आर्टिकल तैयार करें।
- कंटेंट; वेबसाइट के लिए आकर्षक और उपयोगी कंटेंट लिखें जो एक यूजर की Query को पूरा करते हो और यूजर को कही अन्य वेबसाइट को विजिट करने की आवश्यकता न रहे।
- वेबसाइट के लिए लोगो और ग्राफिक्स: वेबसाइट के लिए उपयोग के लिए एक अच्छा सा लोगो, आर्टिकल के लिए फोटोज और अन्य प्रकार के जरूरत अनुसार ग्राफिक्स तैयार करें।
- वेबसाइट की सुरक्षा ; आपकी वेबसाइट को हमेशा सुरक्षित रखने यानि सुरक्षा के लिए SSL सर्टिफिकेट को जोड़ें।
- वेबसाइट एनालिटिक्स: आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक को मॉनिटर करने के लिए और वेबसाइट पर विजिट करने वाले उपयोगकर्ताओं के बारे में जानने के लिए एनालिटिक्स का प्रयोग करें।
- गूगल सर्च कंसोल : आपकी वेबसाइट पर आपके द्वारा पब्लिश किये जाने वाले आर्टिकल की Indexing के लिए सर्च कंसोल भी जोड़ें।
वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनायें ? How to create wordpress website in hindi
अगर आपको किसी तरह के codding की नॉलेज नहीं है तो भी आप आसानी से wordpress platform पर वेबसाइट बना सकते हैं। आगे हम वर्डप्रेस इंस्टालेशन की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जानेंगे।
- वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको डोमेन और Hosting Purchase करनी होगी।
- लगभग सभी तरह की होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियां one click में वर्डप्रेस इंस्टालेशन की प्रक्रिया उपलब्ध करवाती है।
- लेकिन अगर आप एक ही कंपनी से डोमेन और Hosting Purchase करते हैं तो ठीक है अन्यथा आपको नाम सर्वर चेंज करना होगा।
- होस्टिंग में लॉग इन करके डाटा बेस पे क्लिक करें और नाम और पासवर्ड डालकर डाटा बेस बनाएं।
- होस्टिंग में लॉग इन करने डाटा बेस बनाने के बाद वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए ऑटो इंस्टालर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Auto installer पे क्लिक करने के बाद चार ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आपको वर्डप्रेस पर क्लिक करना है।
- वर्डप्रेस पर क्लिक करते ही एक नया पॉपअप ओपन होगा इसमें आपको यूजरनेम और पासवर्ड बनाना है जिसकी जरूरत आपको हर बार वर्डप्रेस में लॉग इन करने के लिए होगी इसलिए इसे नोट कर लें।
- उसके बाद पहले बनाये गए डाटा बेस को सलेक्ट करके डाटा बेस का पासवर्ड डालें और नीचे install के ऑप्सन पर क्लिक कर दें कुछ ही समय में वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाएगा और आपका वर्डप्रेस वेबसाइट बन जायेगा।
- वेबसाइट बनने के बाद अपने डोमेन के बाद wp-admin लिखें और सर्च करें तथा अपना यूजर नाम व पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें

- अब आपकी वेबसाइट तो बनकर तैयार है लेकिन वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए इसमें एक अच्छी थीम लगाकर और अच्छे से Customize कर सकते हैं।
- अपनी wordpress website पर सामग्री जोड़ें जैसे कि लोगो, फोटो, टेक्स्ट, वीडियो आदि।
वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाना काफी आसान है इसके लिए किसी भी तरह की कोडिंग का नॉलेज होने की भी आवश्यकता नहीं है। यह उपयोगकर्ता के अनुकूल एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। वर्डप्रेस वेबसाइट में अनेक तरह के प्लंगिन करने की भी सुविधा होती है इसमें seo की भी बहुत अच्छी सुविधा मौजूद होती है।
वर्डप्रेस में हमें वेबसाइट की गति और प्रदर्शन को बेहतर बनाने की भी सुविधा मिलती है क्योंकि वर्डप्रेस की शुरुआत ही एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी इसलिए यह ब्लॉगिंग साइट के लिए सबसे बेहतर माना जाता है।
FAQ
Q1. एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?
एक वेबसाइट बनाने के लिए एक डोमेन और होस्टिंग परचेस करनी होती है शुरुआत करने के लिए एक वर्ष की होस्टिंग व डोमेन 2500 – 3000 रुपये तक खर्चा आ सकता है। बाकी वेबसाइट की क्वालिटी टूल्स और फीचर्स पर निर्भर करता है।
Q2. वेबसाइट बनाने में कितना समय लगता है?
एक सीएमएस टूल्स यानी वर्डप्रेस जैसे किसी प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाने में 20 से 25 मिनट का समय लगता है लेकिन आप कोडिंग के द्वारा वेबसाइट डेवलपमेंट करना चाहते हैं तो यह आपके नॉलेज और अनुभव पर निर्भर करता है कि कितना समय लगेगा।
Q3. फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं?
आजकल बहुत से ऐसे प्लेटफार्म मौजूद है जिन पर आप एक पैसा भी खर्च किए बिना फ्री में भी वेबसाइट बना सकते हैं जैसे Blogger, Wing, Reddit, Wix आदि
निष्कर्ष
वेबसाइट बनाने के लिए WordPress website kaise banaye में बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आसानी से आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन फिर आपका कोई सवाल हो तो कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी हर संभव मदद करने का प्रयत्न करेंगे।
आशा करते हैं आपको यह WordPress website बनाने की समस्त जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी इसलिए इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर अपने परिवार के लोगों व दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Related posts –