Wifi speed check kaise kare | वाईफाई स्पीड टेस्ट करने के आसान तरीके

क्या आप भी अपने इंटरनेट की स्पीड यानि Wifi speed check करना चाहते हैं लेकिन आपको जानकारी नहीं है तो आज इस लेख में हम आपको wifi speed check करने के आसान से तरीकों के बारे में बताने वाले हैं यहां बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप मोबाइल या लैपटॉप में अपने इंटरनेट की स्पीड या Wifi speed check बिना किसी भी प्रॉब्लम के कर सकते हैं।

आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में हर कोई इंटरनेट पर निर्भर है इसलिए हर किसी के डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन जरूर मौजूद होता है। कई बार किसी ऐसी टेक्निकल प्रॉब्लम या किसी अन्य कारण से इंटरनेट की स्पीड कम होने लगती है इसलिए हमें Internet speed या wifi speed check करने की जरूरत महसूस होती है।

wifi speed check
Wifi speed check kaise kare

कुछ लोगों को Internet connection लगाते समय या wifi कनेक्शन लेते समय इंटरनेट स्पीड चेक करने की आवश्यकता महसूस होती है। तब अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि wifi speed check कैसे करें या wifi speed test करने के सही तरीके क्या है।

ऐसे लोगों के लिए यह आर्टिकल काफी मददगार साबित होने वाला है इसलिए इसे ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको wifi speed check करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे आसानी से अपने डिवाइस की Internet speed या wifi speed test कर सकें।

Wifi speed check की जरूरत क्यों होती है?

भारत में इंटरनेट स्लो चलने की समस्या सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है क्योंकि इंडिया में अधिकतर कंपनियां ज्यादा स्पीड का दावा तो करती है लेकिन हाई स्पीड इंटरनेट मिलने में कई तरह की प्रॉब्लम्स का सामना करना ही पड़ता है चाहे मोबाइल यूजर हो या कंप्यूटर सभी को नेट स्पीड की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है।

जब कभी नेट स्पीड की प्रॉब्लम आने पर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर या टेलीकॉम कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर कॉल की जाती है तो सामने से जवाब मिलता है कि सर टेक्निकल प्रॉब्लम चल रही है या फिर जबाब मिलता है कि सर आपके डिवाइस में प्रॉब्लम हो सकती है उस समय हमें wifi speed check करने की जरूरत होती है।

Wifi speed test करने के तरीके – How to check wifi speed in hindi

आज के समय इंटरनेट की उपयोगिता दिनों दिन बढ़ती जा रही है और इंडिया में नेट स्पीड प्रॉब्लम हमेशा बनी रहती है आजकल wifi speed test करना काफी आसान हो गया है इसके लिए काफी ऑप्शन मौजूद हैं आप कुछ ही सेकंड में अपने डिवाइस की डाउनलोड और अपलोड स्पीड चेक कर सकते हैं इसलिए जानते हैं wifi speed test कैसे करें

Read Also –

जैसे जैसे इंटरनेट का उपयोग बढ़ता गया वैसे वैसे स्पीड टेस्ट करने के ऑप्शन बढ़ते गए हैं आज के समय इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मौजूद हैं जो बहुत ही कम समय मे आपके डिवाइस की डाउनलोड और अपलोड स्पीड बता सकती है।

यहाँ हम ऐसी ही एक वेबसाइट fast. com की सहायता से wifi speed test करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानेंगे और इसी प्रोसेस को फॉलो करते हुए आप किसी भी वेबसाइट की मदद से नेट स्पीड, wifi speed या किसी भी तरह के कनेक्शन की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं।

Website से wifi speed check कैसे करें

वाईफाई स्पीड चेक करने के लिए काफी वेबसाइट मौजूद है लेकिन हम उनमे से किसी एक के बारे में जानते है क्योंकि सभी तरह की वेबसाइट में स्पीड टेस्ट करने के लिए समान स्टेप्स को ही फॉलो करने होते है।

  • वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन वाईफाई स्पीड टेस्ट करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करें।
  • उसके बाद आपको ब्रॉडबैंड स्पीड इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की वेबसाइट speedtest. net को ओपन करना है।
  • इस साइट को ओपन करते हैं आपके सामने Go लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • इस Go पर  क्लिक करते ही आपके डिवाइस में नेट स्पीड कितनी है बता दिया जाएगा।
  • Wifi स्पीड टेस्ट करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट की मदद ली जा सकती है।
  • इसके लिए सबसे पहले ब्राउज़र में Fast. com वेबसाइट को ओपन करना है।
  • यह वेबसाइट आपके डिवाइस मोबाइल या कंप्यूटर की इंटरनेट स्पीड ऑटोमेटिक ही बता देगी।
wifi speed check
Wifi speed check

wifi speed test online कैसे करें

आप डायरेक्टर गूगल की सहायता से भी अपने इंटेरनेट या वाईफाई की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं इसके लिए न तो आपको अपने डिवाइस में कोई App download करनी है और न ही किसी वेबसाइट पर जाना है जानिए कैसे।

  • इसके लिए आपको गूगल में My internet speed लिखकर सर्च करना है।
  • यहाँ आपको नीचे की तरफ रन स्पीड टेस्ट बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • इस बटन पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस पर चलने वाले इंटरनेट की स्पीड show कर दी जाएगी।
  • इनके अलावा इंटरनेट पर कई तरह की ऐप भी मौजूद है जो नेट स्पीड बताती है।

FAQ – My wifi speed check के बारे में सवाल जवाब

Q1. फोन पर वाईफाई स्पीड कैसे चेक करें?

अपने मोबाइल फोन में wifi speed test करने के लिए ऐप स्टोर से ookla speedtest ऐप को डाउनलोड व इंस्टॉल करें और ऐप को Open करके Go बटन पे टैप करके फोन की अपलोड व डाउनलोड दोनों तरह की स्पीड चेक कर सकते हैं।

Q2. वाईफाई चेक करने के लिए कौन सा एप है?

वैसे तो wifi speed check करने के लिए काफी ऐप मौजूद है लेकिन सबसे अधिक उपयोग Ookla speedtest और wifi monitor का किया जाताहै।

Q3. घर के लिए सबसे अच्छा वाईफाई कनेक्शन कौन सा है?

भारत मे घर के लिए बेस्ट wifi connection एयरटेल फाइबर और जियो फाइबर को माना जाता है। यह दोनों तेज गति और सुरक्षित कनेक्टिविटी के साथ साथ शानदार डाउनलोड स्पीड के लिए जाने जाते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में हमने इंटेरनेट या वाईफाई की स्पीड टेस्ट करने के कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की है आप यहाँ बताई गई किसी भी प्रोसेस को फॉलो करते हुए अपने किसी भी डिवाइस की wifi speed check कर सकते है अगर इस दौरान आपको किसी भी तरह की कोई प्रोब्लेम्स आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते है।

आशा करते हैं आपको यह wifi speed check kaise kare आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, कॉमेंट बॉक्स में अवश्य बताना तथा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related posts –

Leave a Comment