Internet kya hai? इसका उपयोग, महत्त्व, विशेषताएं
हेलो दोस्तों आपका स्वागत है आज हम चर्चा करेंगे What is internet यानि इंटरनेट क्या है इंटरनेट का उपयोग तथा Internet कितने प्रकार का होता है। इंटरनेट कंप्यूटर्स, मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है Internet का मुख्य उद्देश्य सूचनाओं के आदान प्रदान को सरल बनाना होता है।
आज के समय हर किसी के लिए इंटरनेट की काफी उपयोगिता और महत्व है क्योंकि अलग अलग डिवाइस और लोगों के बीच संचार या विचार सांझा करना इंटरनेट के माध्यम से ही सम्भव हो पाया है। Internet हमें ईमेल, चैटिंग व डोकोमेंट्स शेयरिंग की सुविधा प्रदान करता है।

इंटरनेट क्या है इसके प्रकार और उपयोग : What is internet in hindi
इंटरनेट ने कहीं भी बैठे लोगों या ग्राहकों तक पँहुच को काफी आसान बनाया है। इंटरनेट एक ग्लोबल Computer network होता है इससे एक ही समय मे लाखों करोड़ों डिवाइस एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और सूचनाओं व संचार सेवाओं का आदान प्रदान करते रहते हैं।
इंटरनेट में किसी भी वेबसाइट पर जाने के लिए नाम टाइप करने से पहले www टाइप करना आवश्यक होता है और इस www का मतलब world wide web यानि विश्वव्यापी जाल में किसी साइट तक पहुंचना है तो हमें world wide web का ही सहारा लेना होगा।
इंटरनेट क्या है – Internet kya hai
इंटरनेट कोई एक कंपनी संस्था या संगठन नहीं है बल्कि यह दुनिया भर में फैले कंप्यूटरों का ही एक विशाल नेटवर्क है। Internet का पूरा नाम Interconnected network होता है। इंटरनेट आज के समय दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय नेटवर्क है।
भारत सहित दुनियाभर के करोड़ों लोग इंटरनेट का फायदा उठा रहे हैं इसमें मुख्य रूप से Email, world wide web, एफटीपी, ई-कॉमर्स आदि सुविधाएं उपलब्ध है।
इंटरनेट दुनिया के कंप्यूटरों को जोड़ने का एक सरल तरीका है वर्ल्ड वाइड वेब के द्वारा हम विभिन्न विषयों की सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं,
इस कार्य में एक्सप्लोरर यानि कि Internet explorer तथा किसी ब्राउज़र प्रोग्राम की सहायता ली जाती है जैसे गूगल (Google) याहू (Yahoo) रेडिफ (Rediff) इंडिया टाइम्स (Indiatimes) आदि।
कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए हमें किसी कंपनी से एक Internet connection लेना पड़ता है जो इंटरनेट की सेवा उपलब्ध करवाते हैं। Internet kya hai जानने के बाद हम जानेगे इंटरनेट का उपयोग क्या है।
Read more –
इंटरनेट का उपयोग – Internet uses in hindi
इस इंटरनेट सेवा का उपयोग अलग-अलग तरीकों से अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग डिवाइस में किया जाता है।
इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic mail)
Email को ही इलेक्ट्रॉनिक मेल कहा जाता है और इंटरनेट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक संदेशों, संकेतों द्वारा भेजी गई डाक को ही ईमेल कहा जाता है।
यह इंटरनेट की सबसे चर्चित और पुरानी सेवा है वास्तव में इंटरनेट की कल्पना प्रारंभ में कंप्यूटरों के माध्यम से डाक या संदेश भेजने के लिए ही की गई थी
लेकिन आज के समय प्रतिदिन करोड़ों ईमेल संदेश व्यक्तिगत या कंपनियों के लिए भेजे या प्राप्त किए जा रहे हैं और यह Internet के कारण ही संभव हो पाया है।
इलेक्ट्रॉनिक मेल या Email के बारे में ज्यादा जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर पढ़ें – Email id क्या है और कैसे बनाई जाती है
वर्ल्ड वाइड वेब (www)
इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर की सूचनाओं के डेटाबेस को प्राप्त करने का माध्यम Word vide web कहलाता है।
इसमें सूचनाओं को विषय के अनुसार शीर्षक और उपशीर्षकों में बांट कर रखा गया है डेटाबेस में सामान्य टेक्स्ट (पाठ्य सामग्री) के साथ साथ फोटो, ऑडियो, वीडियो आदि भी उपलब्ध होते हैं।
कोई भी कंपनी या व्यक्ति शुल्क देकर अपनी सूचनाएं इस डेटाबेस में डाल सकता है। हर एक वेबसाइट में अंदर सूचनाओं के अलग-अलग पेज होते हैं और इन्हें वेबपेज कहा जाता है।
हर किसी वेबसाइट का अपना नाम होता है किसी भी दो वेबसाइटों के एक नाम नहीं हो सकते। किन्ही दो वेबसाइटों के नाम आपस में ना मिल सके इसके लिए Domain name रजिस्ट्रेशन होता है।
वेबसाइट डोमेन क्या होता है इनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिये यह आर्टिकल पढ़ सकते है – Website kya hai और कैसे बनाई जाती है?
फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल (F. T. P.)
फाइलों को इंटरनेट के किसी एक कंप्यूटर से सूचना या डाटा को इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटरों पर स्थानांतरित करना ही F. T. P. यानि फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल कहलाता है वैसे ईमेल के द्वारा भी छोटी-मोटी फाइल जोड़कर Send या भेजी जा सकती है।
टेलीनेट (Internet telnet)
किसी कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने वाले सर्वर से संपर्क कराने के सरल साधन को ही टेलीनेट कहा जाता है।
ई-कॉमर्स (E-Commerce)
इंटरनेट के माध्यम से वस्तुओं या सेवाओं की खरीद बिक्री तथा लेनदेन करना ही इ-कॉमर्स कहलाता है।
वार्ता (Chatting)
इंटरनेट से जुड़े किसी कंप्यूटर पर काम कर रहे व्यक्ति द्वारा ऐसे ही किसी दूसरे कंप्यूटर पर कार्य कर रहे व्यक्ति के साथ की जाने वाली वार्तालाप ही चैटिंग कहलाती है।
इसमें दोनों व्यक्ति एक ही समय पर एक ही वेबसाइट पर लॉग-इन करते हैं और अपने अपने संदेश टाइप करते हैं जो उसी समय एक दूसरे को कंप्यूटर पर दिखाई देते है।
चैटिंग में ही वॉइस मेल भी होता है जिसमें माइक या स्पीकर द्वारा दूर-दूर बैठे दो व्यक्ति ऐसे बात करते हैं जैसे दोनों साथ-साथ बैठे हैं।
न्यूज़ ग्रुप (News group)
ऐसा विशेष कंप्यूटर जिस पर कोई न्यूज़ ग्रुप बहुत से संदेशों का एक समूह या ग्रुप होता है न्यूज़ सर्वर कहलाता है। यह कंप्यूटर कुछ कंपनियों या इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा नियंत्रित किया जाता है,
ऐसे कंप्यूटर पर हजारों न्यूज़ ग्रुप होते हैं जो अलग अलग विषय के अनुसार बने होते हैं इनमें किसी भी न्यूज़ ग्रुप में डाले गए संदेशों को पढ़ा जा सकता हैं और इसमें अपना संदेश भी डाला जा सकता हैं।
इंटरनेट कनेक्शन (Internet connection)
जिन शहरों में इंटरनेट सेवा मौजूद है वहां कोई भी व्यक्ति उसका शुल्क देकर कनेक्शन ले सकता है इसके लिए उसके पास निम्नलिखित हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर होने चाहिए जैसे विंडोज आधारित 486 जी सी या कोई भी पेटीयम जो आपके कंप्यूटर में लगा हो।
ये पेंटियम या मॉडेम कंप्यूटर के अंदर भी लगा होता है या इसे बाहर से भी लगाया जा सकता है। इंटरनेट कनेक्शन वायरलेस या वायर से भी लग सकता है। इंटरनेट कनेक्शन लेने के लिए मॉडेम भी होता है।

मॉडेम (Internet modem)
मॉडेम Modulator Demodulator का ही एक संक्षिप्त रूप होता है यह उपकरण कंप्यूटर में भरे हुए डेटा (Digital data) को एनालॉग सिगनलों में बदल देता है ताकि उसे टेलीफोन लाइनों या ऐसे ही अन्य माध्यमों में होकर दूर-दूर तक भेजा जा सके।
इसके साथ ही वह दूसरी ओर से प्राप्त होने वाले एनालॉग सिगनलों को Digital data में बदलकर कंप्यूटर में भेज देता है।
डिजिटल डेटा क्या होता है और यह क्यों इंतना महत्वपूर्ण होता है विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ सकते है – Data security kya hai और यह क्यों जरूरी है
वेब मीडिया (Web media)
आज के समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सबसे एडवांस वर्जन वेब मीडिया हो गया है क्योंकि पत्र-पत्रिका, समाचार पत्र, रेडियो और टेलीविजन की जगह कंप्यूटर ने लेली है।
जैसे कंप्यूटर से पहले के सभी माध्यम लोगों की सहायता से अधिक लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश करते थे लेकिन वेब मीडिया के माध्यम से कम लोग ही बहुत कम समय मे सूचनाएं विश्वभर में पंहुचा सकते हैं।
जिसमें इंटरनेट के माध्यम से अलग-अलग साइटों के सहारे एक दूसरे तक सूचनाएं और विचारों की प्रस्तुति अभिव्यक्त की जाती है वेब मीडिया कहलाता है।
वेबसाइट (Website)
इंटरनेट में विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को रखने के लिए वेबसाइटों का उपयोग किया जाता है। हर तरह की सूचनाओं के लिए अलग-अलग साइट्स मौजूद होती है।
आज के समय इंटरनेट पर करोड़ों में साइटें मौजूद है और प्रत्येक साइट का एक अलग नाम (Domain name) होता है।
जब हमें किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता होती है तो हम कोई भी सर्च इंजन में सर्च करते हैं,
तो हमारे सामने साइटों में लिखे गए आर्टिकल प्रस्तुत कर दिए जाते हैं यह सब इंटरनेट के कारण ही संभव हो पाया है।
FAQs
Q1. इंटरनेट कैसे काम करता है?
इसका मुख्य दो या दो अधिक डिवाइस को आपस में जोड़ना होता है इंटरनेट के लिए एक सर्वर रूम होता है जो 24 घंटे काम करता है और इन सर्वर रूम में सभी तरह की सूचनाएं स्टोर होती रहती है।
Q2. इंटरनेट का दूसरा नाम क्या है?
इंटरनेट को ज्यादातर नेट के नाम से ही जाना जाता है लेकिन इसका पूरा नाम Interconnected network होता है।
Q3. इंटरनेट की खोज किसने की?
इंटरनेट का आविष्कारक विंटन सेर्फ़ और बॉब कान को माना जाता है। सबसे पहले इन दोनों ने ही इंटरनेट की उन फ्रेमवर्क का अविष्कार किया था।
निष्कर्ष – Conclusion
इस लेख में हमने Internet के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे इंटरनेट क्या है (What is internet), इंटरनेट के प्रकार, इंटरनेट का उपयोग कहां और कैसे किया जाता है।
इंटरनेट के आने से क्या क्या बदलाव हुए हैं और आज के समय इंटरनेट का क्या महत्व है। इस लेख के बारे में आपके कोई भी सवाल हो तो आप कॉमेंट में पूछ सकते हैं।
आशा करते हैं आपको यह लेख Internet kya hai or iska upyog जरूर पसंद आया होगा कमेंट करके बताना तथा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Related articles –