चैट जीपीटी क्या है और यह कैसे काम करता है | What is chat GPT in hindi

लोगों का रूझान चैट जीपीटी की और क्यों बढ़ रहा है, Chat GPT in hindi, chat Gpt क्या और कैसे काम करता है What is chat GPT

चैट जीपीटी ओपन एआई के द्वारा लॉन्च किया गया एक प्रकार का चैटबॉट है। इसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। तब से ही What is chat GPT, Chat Gpt kaise kam karta hai, Chat GPT se paise kaise kamaye जैसे बहुत से प्रश्नों को लेकर यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

दोस्तों आपका Techsujal में हार्दिक स्वागत है आज हम चर्चा करेंगे आखिर चैट जीपीटी क्या है (what is chat gpt) और यह कैसे काम करता है आप अच्छे से जानते होंगे कि आज का जमाना डिजिटल होता जा रहा है।

आज के समय इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में बहुत से आविष्कार हुए हैं तथा आगे भी ऐसे आविष्कार आते रहेंगे। इनमें से ही एक कुछ दिन पहले लांच किया गया चैट जीपीटी दुनिया भर में काफी चर्चित होता जा रहा है।

इस चैटबॉट ने बहुत कम समय में इंटरनेट की दुनिया में भूचाल ला दिया है। पिछले दो-तीन माह से इसकी बहुत चर्चा हो रही है आपने भी चैट जीपीटी के बारे में अवश्य सुना होगा।

आपके मन भी इसको लेकर उत्सुकता हुई होगी और आपने भी What is chat GPT या इसके बारे में अन्य बहुत सी जानकारियां प्राप्त करने के बारे में जरूर सोचा होगा, इसलिए यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला होगा, अतः लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Chat gpt क्या है / What is chat Gpt

चैट जीपीटी एक एआई आधारित चैट बॉट (Artificial intelligence chatbot) है जो तेजी से लोगों की जुबान पर आ रहा है यह चैट बॉट इंटरनेट के इतिहास में बहुत अधिक तेजी से बढ़ने वाला कंज्यूमर एप बनता जा रहा है।

चैट जीपीटी को Open AI के Ceo sam Alteman के द्वारा 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है। अंग्रेजी में इसका पूरा नाम Chat generative pre-trained transformer है।

यह एक चैट बॉट होने के कारण चैट जीपीटी से कोई भी और किसी तरह का सवाल किया जा सकता है। यह सरल भाषा में लिखकर जबाब प्रस्तुत करता है।

यह फिलहाल केवल इंग्लिश लेंग्वेज में है लेकिन अभी इसपे काम चल रहा है चैट जीपीटी हिंदी के साथ साथ अन्य भाषाओं में भी काम कर सकता है।

Read more –

Chat Gpt कैसे काम करता है

यूज़र के द्वारा पूछे गए किसी भी तरह के सवाल का चैट जीपीटी के द्वारा लिख करके विस्तार से जवाब दिया जाता है। इसलिए बहुत कम समय में ही इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है।

आज के समय लाखों लोग चैट जीपीटी के बारे में सर्च कर रहे हैं कि What is chat Gpt यानि चैट जीपीटी क्या है, चैट जीपीटी कैसे काम करता है और इसका यूज कैसे किया जाता है लोग तो यहां तक भी सर्च कर रहे हैं कि चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

1 – यह भाषा के आधार पर इंटरनेट की दुनिया में मौजूद ग्रथों का विश्लेषण करते हुए हर किसी शैली में लिखित उत्तर देता है जैसे अगर हम गूगल पे सर्च करते है तो गूगल हमें सर्च की गई Search Query से आधारित लिंक उबलब्ध करवाता है।

2 – लेकिन चैट जीपीटी से जो भी पूछेगें वह उसी का जबाब देता है इससे दिए जाने वाले जबाब को कहानी, कविता, नाटक, Article आदि के रूप में भी पाना चाहते हैं तो आसानी से पा सकते हैं।

3 – चैट GPT टेक्स्ट को डिजाइन में भी उबलब्ध करवा देता है इसके लिए डेल ई टूल (Dall e Tool) इसका काफी उन्नत टूल है यह ट्रेक्स्ट के साथ साथ ट्रेक्स्ट में देने वाले जबाब को संगीत में भी दे सकता है। यह ग्राफिक्स व पेंटिंग भी बनाकर देने में उपयुक्त है

4 – चैट Gpt में थ्री डी इमेजेज भी आसानी से बनाई जा सकती है यह हमे किसी भी तरह की फोटो को थ्री डी में बनाकर प्रस्तुत कर देता है और वो भी बहुत कम समय में है न उपयोगी टूल, आप इसका आसानी से किसी भी समय फ्री में उपयोग कर सकते है।

What is chat GPT
Chat GPT kya hai

चैट जीपीटी क्या-क्या काम करता है

अभी तक चैट जीपीटी में और भी बहुत से सुधार और बदलाव होने बाकी है। क्योंकि अभी भी इस पर काम चल रहा है तो इसमें बहुत से बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।

लेकिन फिलहाल यह किसी प्रकार का निबंध लिखने, यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट, कोई बायोग्राफी, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन, कवर लेटर के साथ-साथ और भी बहुत से ऐसे सवाल है जिनका चैट जीपीटी लिखकर के जवाब देता है।

1 – अभी तक यह केवल अंग्रेजी भाषा में ही जवाब लिखता है लेकिन हो सकता है कुछ टाइम बाद यह अन्य भाषाओं को भी सपोर्ट करने लगे।

2 – चैट जीपीटी यूजर के सवालों का जबाब देने के लिए इसमें फीडेड डेटा के अनुसार ही जबाब देता है और इसमें लगभग दो वर्ष पहले तक का डेटा फीडेड किया गया है इसलिए यह इन दो वर्षों की किसी तरह की जानकारी नहीं दे सकता है।

3 – लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि चैट जीपीटी इंटरनेट पर मौजूद डेटा के अनुसार यानी डेटा के हिसाब से जानकारी उबलब्ध करवाता है।

Q1. Chat Gpt कौनसी भाषा समझता है?

आज के समय चैट जीपीटी केवल इंग्लिश भाषा को ही समझता है लेकिन संभावना है कि धीरे-धीरे यह हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी काम करने लग सकता है।

Q2. Chat Gpt का पूरा नाम क्या है?

इसका यानी चैट जीपीटी का फुल फोरम Chat generative pre trained transformer है और इसे open artificial intelligence की टीम द्वारा बनाया गया है।

Q3. चैट जीपीटी की शुरुआत कब हुई?

इसकी शुरुआत 2015 में Sam Altman और Elon musk ने मिलकर की थी लेकिन इसकी ऑफिसियल शुरुआत 30 नवंबर 2022 को हुई थी।

Q4. क्या चैट जीपीटी का उपयोग फ्री किया जा सकता है?

अभी तक तो चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए किसी तरह का पैसा नहीं देना होता लेकिन आगे चलकर हो सकता है की यूजर को इसका उपयोग करने के लिए पैसे देने होंगे।

सारांश – Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमारा मुख्य उद्देश्य आपको चैट जीपीटी क्या है (what is chat gpt) और चैट जीपीटी कैसे काम करता है और इसके बारे में विस्तृत जानकारी देना था। अतः हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी होगी।

अगर आप Chat GPT के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम आपको जल्द ही जानकारियां उपलब्ध करवाने का पूरा पूरा प्रयत्न करेंगे।

👍लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद👍

Read more –

Leave a Comment