इन दिनों YouTube Shorts काफी पॉपुलर हैं और यह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पसंद आने वाला फीचर है यूट्यूब शॉर्ट्स को हर कोई डाउनलोड करना चाहता है

Sujal Bishnoi

Youtube shorts video के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए यूट्यूब भी आजकल शार्ट वीडियोस को अधिक प्रमोट करता है 

इसलिए कुछ लोग तो खुद शॉर्ट्स बनाते है लेकिन कुछ किसी अन्य द्वारा बनाये गए शॉर्ट्स को डाउनलोड करते है 

शॉर्ट्स कई कैटेगरी के होते है वैसे तो लोगों को सभी तरह के वीडियो पसंद आते हैं

कई बार हमें कोई पसंद आता है तो हम उसे दूसरों को भी दिखाना चाहते हैं

आप YouTube पर ही किसी YouTube शॉर्ट्स वीडियो को हमेशा सर्च कर देख सकते है 

लेकिन हो सकता है कि आप इसे बाद में देखने के लिए डाउनलोड और सेव करना चाहें

बहुत सारे ऑनलाइन टूल और सॉफ़्टवेयर उपलब्ध है जैसे कि Shortsnoob, 8Downloader, या Savetube जैसे

जो YouTube शॉर्ट्स को .mp4 प्रारूप में डाउनलोड करते है

YouTube शॉर्ट्स खोलें, शेयर बटन पर क्लिक करें और लिंक को कॉपी करें

अब, अपना क्रोम ब्राउज़र खोलें और शॉर्टनोब वेबसाइट पर जाएं

बस YouTube शॉर्ट्स वीडियो लिंक को 'यहां लिंक पेस्ट करें' बॉक्स पर पेस्ट करें

YouTube वीडियो डाउनलोड विकल्पों की जांच करने के लिए सर्च पर क्लिक करें और नीचे स्क्रॉल करें 

विकल्प का चयन करें और अपने डिवाइस पर वीडियो को सेव के लिए 'डाउनलोड' बटन पर क्लिक करें 

आपका वीडियो डाउनलोड हो जाएगा और आपकी फोन गैलरी में सेव हो जाएगा

इसी प्रोसेस से आप किसी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आसानी से Youtube Shorts video को download कर सकते है

Thanks for Watching

फेसबुक स्टोरी डाउनलोड कैसे करें विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें -