technology

Yamaha Rx 100 के बंद होने के 10 साल बाद भी इसके प्रसंसक कम नहीं हुए हैं इसकी इसी लोकप्रियता को देखते इसे भारत में दोबारा लॉन्च किया जा रहा है

By Sujal Bishnoi

January 27, 2024

आज भी इंडिया में जिनके पास Yamaha Rx 100 है वे इसको चाव से चलाते हैं और इसे बेचा नहीं जाता।

Yamaha Rx 100 को 10 सालों में भी लोग भुला नहीं पाए इसलिए कंपनी इसे पुराने स्टाईल में फिर ला रही है।

नए आरएक्स 100 में पुराने स्टाईल जैसे गोल हेडलाइट, इंधन टैंक, क्रोम आदि के साथ लॉन्च कर रही है।

लेकिन साथ ही आज की आधुनिकता को देखते हुए इसमें काफी तरह के डिजिटल फीचर्स भी ऐड किये जायेंगे।

Yamaha MT 15 नए अपडेट के साथ हो रहा है लॉन्च, इसके फीचर्स और कीमत जानने के लिए यह देखें

इस न्यू मॉडल बाइक में 98 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर, गैसोलीन 7 पोर्ट टरबाइन इंडक्शन 4 स्ट्रोक इंजन दिया जाएगा,

जो 11 पीएस की पॉवर और 10.39 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

इस यामाहा आरएक्स 100 बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद होगा।

यामाहा आरएक्स 100 में कंप्यूटरीकृत डिस्प्ले के साथ-साथ और भी बहुत से आधुनिक फीचर्स उपलब्ध हो सकते हैं।

Yamaha Rx 100 की कीमत की बात करें तो भारत में यह बाइक लगभग 1.40 से 1.50 लाख में लॉन्च हो सकती है।

भारतीय एस्कॉर्ट्स यामाहा प्लांट में Yamaha Rx 100 के निर्माण का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।

इसमें आगे का सस्पेंशन टेलीस्कोपिक कांटा और रियर सस्पेंशन स्विंग आर्म दिया गया है।

यामाहा आरएक्स 100 में आरामदायक सीट और हेंडलबार दिया गया है जिससे इसे चलाना काफी आसान हो जाता है।

जिन लोगों को एक किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली बाइक लेनी है उनके लिए यामाहा आरएक्स 100 एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

भारतीय लोगों और भारतीय सड़कों के लिए Yamaha Rx 100 एक तेज चलने वाली बेहतरीन बाइक है।

Thanks for watching

ऐसी ही टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने से जुडी जानकारियों के लिए यह पढ़ें