Technology

April 14, 2025

Yamaha fz 25 बाइक आज के समय 250 सी सी सेगमेंट में मिलने वाली सबसे सस्ती और बेस्ट बाइक्स में से एक है। 

By Sujal Bishnoi

यामाहा कंपनी द्वारा यामाहा fz 25 में 249 सी सी का बी एस 6 इंजन दिया गया है। 

इस बाइक में एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक एसओएचसी 2 वॉल्व इंजन दिया गया है। 

यह इंजन 20.8 पी एस की पावर और 20.1 एन एम का टॉर्क जनरेट करता है। 

इस इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है। 

यामाहा fz 25 एक स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सन्स्पेशन दिया गया है। 

और रियर साइड में इस बाइक में 7 स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन मिलता है। 

Yamaha fz 25 में ड्यूल चैनल एबीएस + डिस्क ब्रेक के साथ साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच भी दिया गया है। 

इसमें क्लास डी बॉय फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, मल्टीफंक्शन नेगेटिव एलइडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है। 

इस 153 किलोग्राम वजन की बाइक की माइलेज 50 किमी प्रतिलीटर है। 

इस स्पोर्ट्स नेकेड बाइक्स में 14 लीटर क्षमता का ईंधन टैक दिया गया है। 

Yamaha fz 25 बाइक में डिजिटल रफ्तार मीटर और ओडोमीटर के साथ डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र भी दिया गया है। 

यामाहा fz 25 बाइक मैटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू जैसे कलर ऑप्शन के साथ मिलती है। 

इस बाइक में धरती से सीट की ऊंचाई कम होने के कारण इसे उपयोग करना काफी आसान है। 

Yamaha fz 25 बाइक की एक्सशौरूम कीमत औषतन डेढ़ लाख रुपए से स्टार्ट होती है। 

Thanks for Watching

TVs raider 125 बाइक न्यू लुक और स्टाइलिश डिजाइन से लैस है जानिए फीचर्स और प्राइस  जानकारी के लिए यह पढ़े -