अगर आप wifi speed test करना चाहते हैं तो इसके लिए अलग अलग तरीके मौजूद हैं आप किसी भी तरीके से नेट स्पीड चेक कर सकते हैं।

By: Sujal Bishnoi

वाईफाई स्पीड टेस्ट करने के तरीको में से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके से नेट स्पीड टेस्ट कर सकते हैं

वाईफाई स्पीड टेस्ट करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करें।

उसके बाद आपको ब्रॉडबैंड स्पीड इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की वेबसाइट speedtest. net को ओपन करना है।

Techsujal.com

इस साइट को ओपन करते हैं आपके सामने Go लिखा हुआ दिखाई देगा।

ऐसी ही टेक्नोलॉजी से रेलेटेड जानकारियों के लिए विजिट करें

इस Go पर  क्लिक करते ही आपके डिवाइस में नेट स्पीड कितनी है बता दिया जाएगा।

Techsujal.com

Wifi स्पीड टेस्ट करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट की मदद ली जा सकती है।

इसके लिए सबसे पहले ब्राउज़र में Fast. com वेबसाइट  को ओपन करना है।

यह वेबसाइट आपके डिवाइस मोबाइल या कंप्यूटर की इंटरनेट स्पीड ऑटोमेटिक ही बता देगी।

इसके अलावा आप डायरेक्टर गूगल की सहायता से भी अपने नेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको गूगल में  my internet speed लिखकर सर्च करना है।

यहाँ आपको नीचे की तरफ रन स्पीड टेस्ट बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

इस बटन पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस पर चलने वाले इंटरनेट की स्पीड show कर दी जाएगी।

इनके अलावा इंटरनेट पर कई तरह की ऐप भी मौजूद है जो नेट स्पीड बताती है।

Thanks for watching

इंटरनेट क्या है और Internet speed test कैसे करें के बारे में विस्तार से जानने के लिए विजिट करें

Techsujal.com