वाईफाई राउटर एक ऐसा छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है जो वायर या वायरलेस कनेक्शन के द्वारा कंप्यूटर नेटवर्क को कनेक्ट करता है।

By: Sujal Bishnoi

राऊटर का इस्तेमाल डिवाइस में इंटरनेट की सुविधा लेने के लिए किया जाता है।

यूजर्स को राऊटर की आवश्यकता डिवाइस पर इंटरनेट का उपयोग करने के लिए होती है।

वाईफाई राउटर दो आईपी नेटवर्क को आपस में जोड़ने का काम करता है।

इसका इस्तेमाल दो या दो से अधिक डिवाइस के बीच टाटा पैकेट्स को ट्रांसफर करने में किया जाता है।

राऊटर से हम इंटरनेट और टोकन रिंग जैसे विभिन्न नेटवर्क आर्किटेक्चर को कनेक्ट कर सकते हैं।

आजकल मार्केट में एप्लीकेशन श्रेणी के अनुसार पांच प्रकार के मुख्य राउटर मौजूद है।

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करें जानने के लिए विजिट करें -

वायर्ड राऊटर, वायरलेस राऊटर, कोर राऊटर, एज राऊटर और वीपीएन राऊटर मुख्य है।

आमतौर पर घरो में ज्यादा वॉयरलैस राउटर का उपयोग किया जाता है।

ऐसी टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारियों के लिए विजिट करें

Thanks for watching