Technology

वीवो ब्रांड का Vivo t2x 5g 8gb 128gb एक बहुत ही अच्छा फोन है भारतीय मार्किट में यह 8GB + 128GB वेरियंट का फोन कम कीमत में मिल रहा है

By Sujal Bishnoi

January 20, 2024

वीवो कंपनी का वीवो T2x 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज एक बेहतरीन स्मार्टफोन है।

वीवो के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में Octa core 2 GHz प्रोसेसर लगा हुआ है।

वीवो का यह T2x स्मार्टफोन 2G, 3G, 4G ओर 5G कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।

इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, जीपीएस सिस्टम, वाई फाई के साथ साथ ओटीजी जैसे भी फीचर मौजूद है।

भारत में इस vivo t2x 5g 8gb 128gb स्मार्टफोन की कीमत 15999 रुपये है।

इस स्मार्टफोन में 50 MP + 2 MP का ऑटो फोकस कैमरा दिया गया है।

जो हाई क्लास फीचर जैसे Digital zoom, Auto flash, Face detection, Touch to Focus से लैस है।

वीवो T2x 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.58 इंच यानि 16.71 Cm की है।

इस 5 G स्मार्टफोन में 5000 MAh की लिथियम बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप सी चार्जिंग स्पॉट है।

वीवो T2X 5G स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है।

यह ड्यूल सिम स्लॉट स्मार्टफोन Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

वीवो T2x 5 G फोन Glimmer black, Marine blue, Aurora gold जैसे कलर्स में मिलता है।

इस वीवो फोन का वजन 184 Grams और इसकी मोटाई 8.15 mm की है।

वीवो का यह स्मार्टफोन की 1 Year Manufacturer Warranty के साथ आता है।

Thanks for watching

Realme 12 pro series जल्द हो रही है लॉन्च जानिए क्या है कीमत, फीचर्स और ऑफर्स -