Technology

April 07, 2025

बेहद स्टाइलिश डिजाइन की टीवीएस कंपनी की Tvs star city plus बाइक सिटी राइड के लिए बेहद की अच्छी बाइक है। 

By Sujal Bishnoi

टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक की एवरेज अच्छी होने के साथ-साथ हैंडलिंग भी अच्छी है इसके कॉम्पोनेंट की क्वालिटी भी बेहद अच्छी है। 

टीवीएस कंपनी की Tvs star city plus बाइक में 109.7 सीसी का bs6 इंजन दिया गया है। 

इस बाइक में दिया गया इंजन सिंगल सिलेंडर का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन है, 

जो 8.19 Bhp की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट  करता है। 

टीवीएस कंपनी के अनुसार टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक की माइलेज 83 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक में आगे पीछे के ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

इस बाइक में 10 लीटर ईंधन क्षमता का टैंक और बाइक का कुल वजन 115 किलोग्राम है। 

टीवीएस कंपनी की इस Tvs star city plus बाइक का डिजाइन और कलर बेहद आकर्षक है। 

टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक ब्लैक रेड, रेड ब्लैक, ग्रे ब्लैक, ब्लू सिल्वर, ब्लैक ब्लू ग्रे ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में मिलती है। 

टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक में डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ फ्यूल गेज भी दिया गया है। 

टीवीएस की यह बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों ऑप्शन में मौजूद है। 

टीवीएस कंपनी की Tvs star city plus बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है, 

जिसमें एक टीवीएस स्टार सिटी प्लस ईएस ड्रम और दूसरा Tvs star city plus ES डिस्क शामिल है। 

टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 78,770 से लेकर 81,920 रुपये तक है। 

टीवीएस की Tvs star city plus बाइक बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ साथ एक मजबूत बाइक है। 

Thanks for Watching

ऐसी ही टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने से जुड़ी जानकारियों के लिए विजिट करें .