Technology

April 03, 2025

Tvs Radeon बाइक स्टाइलिश लुक के साथ साथ 20 से भी ज्यादा बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ उपलब्ध है। 

By Sujal Bishnoi

Tvs Radeon बाइक में दिए गए ड्यूरा लाइफ इंजन के कारण यह बाइक हाई परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट बाइक है। 

इसमें ईको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस 109.7 सीसी का फॉर स्ट्रोक ड्यूरा लाइफ इंजन दिया गया है, 

जो 7350 आरपीएम पर 8.08 bhp और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। 

Tvs Radeon मोटरसाइकिल में डीआरएल के साथ क्रोम बेजल हेडलैम्प दिया गया है। 

जिससे यह बाइक आकर्षक दिखने के साथ साथ इसकी विजिबिलिटी व सेफ्टी भी बढ़ जाती है। 

इस बाइक में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ  एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है, 

इसमें आपको टॉप स्पीड के साथ हेलमेट रिमाइंडर, क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर जैसे उपयोगी फीचर्स मिलते हैं। 

Tvs Radeon मोटरसाइकिल 6 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। 

इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक और मजबूत थाई पैड डिजाइन इसको और बेहतर बनाता है। 

इसमें दी गई नेक्स्ट जेनरेशन इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है। 

साथ ही यह टेक्नोलॉजी इंजन परफॉर्मेंस को भी और अधिक बेहतर बनाती है। 

Tvs Radeon में दी गई बड़ी और आरामदायक सीट इस पर बैठने वाली दोनों सवारी को बेहतर राइड देती है। 

इसमें दिए गए 18 इंच के बड़े टायर सड़क पर मजबूत पकड़ बनाकर आरामदायक अनुभव प्रदान करते हैं। 

Tvs Radeon बाइक की कीमत 67,649 रुपये एक्सशौरूम से स्टार्ट होती है। 

Tvs Radeon में मौजूद इन्ही खूबियों के कारण यह स्टाइलिश बाइक आपकी पहली पसंद हो सकती है। 

Thanks for Watching

Tvs apache rr 310 बाइक मिल रही है न्यू लुक में, फीचर्स और प्राइस जानने के लिए यह पढ़े -