Technology

March 31, 2025

टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक एक स्टाइलिश लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक है इसमे काफी इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स ऐड किये गए हैं 

By Sujal Bishnoi

इस बाइक में दिए गए पॉवरफुल इंजन से यह 7 सेकेंड्स में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। 

टीवीएस कंपनी की इस टीवीएस अपाचे आरआर 310 में राइड बाय वायर थ्रोटल के साथ साथ, 

फूल कलर इंस्ट्रमेंट कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

TVs apache RR 310 बाइक में थ्री लेवल एंट्री लेवल ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। 

इस बाइक में Tvs smartxXonnect सिस्टम के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डेडिकेटेड मोबाइल ऐप दिया गया है। 

न्यू Tvs apache RR 310 बाइक BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है। 

इस बाइक को चलाते समय Rain, urban, sport और Track राइडिंग मोड्स भी बदल सकते हैं। 

इन सभी मोड्स में अलग-अलग आरपीएम पर अलग-अलग पावर मिलती है। 

TVs apache RR 310 में दिए गए टायर्स किसी भी तरह की सड़क पर अच्छी ग्रिप देते हैं। 

इंडिया में Tvs apache rr 310 का एक्स शोरूम प्राइस लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये है। 

इसलिए अगर आप एक स्पोर्टी बाइक की तलाश में हैं तो Tvs apache RR 310 आपके लिए बेहतर बाइक हो सकती है। 

Thanks for Watching

Bajaj pulsar 200ns बाइक जबरदस्त फीचर्स और धांसू लुक में हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और प्राइस