इलेक्ट्रिक साइकिल पर्यावरण और हेल्थ के लिए लाभकारी होने के साथ-साथ इससे आर्थिक बचत भी होती है इसलिए जानिए इंडिया में सबसे अच्छी 10 साइकिल कौनसी है 

Sujal Bishnoi

भारत में बढ़ती तेल की कीमतों और स्वास्थ्य के प्रति सजगता के कारण इंडिया में साइकिल का क्रेज फिर से शुरू हो गया है।

इंडिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अनेक कंपनियों ने इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में उतार दिए है।

EMotorad X1 इलेक्ट्रिक साईकल में फ्रंट सस्पेंशन होने के कारण यह काफी आरामदायक रहती है।

गीके हैशटैग इलेक्ट्रिक साइकिल भी एक बेस्ट साईकल है जो सेमी असेम्बल कंडीशन में राइडर को मिल रही है।

टच हेलियो इलेक्ट्रिक साइकिल आठ स्पीड शिमानो गियर में मिलने वाली एक अच्छी साईकल है।

हीरो लेक्ट्रो हाइब्रिड इलेक्ट्रिक साइकिल ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ 7 गियर में बेस्ट साईकल है।

नाइनटी वन इलेक्ट्रिक साइकिल को किड्स बाइक भी कहा जाता है यह बच्चों के लिए बेस्ट साईकल है।

Nuze i1 सिंगल स्पीड इलेक्ट्रिक साईकल लिथियम ion बैटरी के साथ 26 इंच साइज में मिलने वाली बेस्ट साईकल है।

Leader E power L7 27.5 T मॉडल भी एक बहुत अच्छा इलेक्ट्रिक साइकिल है।

इलेक्ट्रिक साईकल में एवन ई बाइक भी भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती और बेस्ट इलेक्ट्रिक साईकल है।

Udchalo virbike E इलेक्ट्रिक साइकिल भी इंडिया में मिलने वाली एक बेस्ट साईकल है

Gear Head Motors L2.0 सीरीज इलेक्ट्रिक साइकिल 27.5 इंच व्हील और फ्रंट संस्पेंशन के साथ बेस्ट साइकिल है

इंडिया में काफी कंपनियां साईकल बनाने लगी है लेकिन इनमें से प्रमुख ब्रांड, हीरो, हरकुलिस, एटलस आदि हैं।

Thanks for watching

ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी और पैसा कमाने से सम्बंधित जानकारियों के लिए विजिट करें -