Technology

March 06, 2024

कम बजट में मिलने वाला Tecno spark 20c प्रीमियम डिजाइन और डिस्प्ले के साथ एक बेहतरीन स्मार्टफोन है 

By Sujal Bishnoi

Tecno spark 20C में बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले के साथ डायनैमिक आइलैंड फीचर्स भी मौजूद है। 

आईफोन की तरह दिखने वाला टेक्नो का यह मोबाइल कई  कलर्स में उपलब्ध है। 

Tecno spark 20c smartphone गोल्ड, व्हाइट, ब्लैक और ग्रीन कलर्स में उपलब्ध है। 

टेक्नो स्पार्क 20सी स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और 5000 mAh की बैटरी लगी है। 

इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 720 × 1612 पिक्सल है। 

टेकनो मोबाइल इंडिया कंपनी के नए स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 20सी की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो चुकी है। 

इस स्मार्टफोन में 16GB रैम और इसकी स्टोरेज क्षमता 128GB है। 

कंपनी ने 16GB रैम वाले स्मार्टफोन को सीमित अवधि के लिए विशेष ऑफर में लॉन्च किया है। 

कंपनी द्वारा इसे यूजर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। 

इस प्रीमियम लुक वाले स्मार्टफोन को स्टाइलिश लेदर बैक के साथ मार्किट में उतारा गया है। 

Tecno spark 20C smartphone की डिस्प्ले में डायनैमिक पोर्ट नामक फीचर दिया गया है, 

यह फीचर एप्पल कंपनी के आइटेल पी 55 प्लस स्मार्टफोन में मिलता है। 

इसमें मैन कैमरा सैंसर के साथ 50 मेगाफ़िक्ससल के साथ साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Tecno spark 20C टाइप C पोर्ट के साथ 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

Thanks for Watching

Tecno phantom x बेहतरीन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च सस्ते में खरीदने के लिए यह पढ़ें -