ये कुछ ऐसे startup business ideas in india है जिनपे काम शुरू करके लाखों रूपए हर महीना आसानी से कमाई की जा सकती है तथा इनपे कोई भी काम स्टार्ट कर सकता है 

Sujal Bishnoi

किसी भी स्टार्टअप में सफलता के लिए के लग्न, कौशल, संसाधन, रूचि आदि का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

इंडिया में पर्यावरण के अनुकूल निर्मित सामग्रियों से जुड़े उत्पादों का कारोबार शुरू कर सकते हैं।

पोषण से भरपूर खाद्य या पेय पदार्थों से संबंधित स्टार्टअप आइडियाज पर काम शुरू करना फायदेमंद हो सकता है।

भारत में शिक्षा के काफी महत्व दिया जाता है इससे जुड़े स्टार्टअप्स के भी सक्सेस होने के चांसेज अधिक है।

योग और आयुर्वेद को आधुनिक तकनीकों के साथ जोड़कर शुरू किया व्यवसाय भी अच्छा आईडिया है।

इंडिया में ऊर्जा जैसे सौर ऊर्जा, पवन या पनबिजली उत्पादन वाला स्टार्टअप शुरू किया जा सकता है।

अगर India में खाद्यान वितरण सेवा से संबंधित किसी भी startup business ideas पर काम किया जाए तो सक्सेस होने के चांसेस काफी है।

किसी भी तरह की ऑनलाइन सेवा से संबंधित बिजनेस आइडिया भी इंडिया के लिए बेस्ट है।

भारत में सॉफ्टवेयर विकास से संबंधित स्टार्टअप का भी भविष्य उज्जवल है।

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जो लोकल एरिया में बने उत्पादों से सम्बंधित हो शुरू करना भी फायदे का सौदा है।

आजकल व्हीकल वाशिंग बिजनेस भी एक जबरदस्त स्टार्टअप आइडियाज हो सकता है।

चाय या रेस्टोरेंट से संबधित कारोबार शुरू करना इंडिया में बेस्ट startup business ideas in india हो सकता है।

इंडिया में कारोबार शुरू करने के लिए बेस्ट स्टार्टअप आइडियाज जानने के लिए विजिट करें -

अन्य वेबस्टोरी यहाँ देखें

Open Hands

Thanks for watching