आजकल युवाओं में प्रिंटिंग टीशर्ट का क्रेज काफी है इसलिए कम पूंजी में टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

Written by SUJAL BISHNOI

May 08, 2023

Cloud Banner

टी शर्ट प्रिंटिंग का काम आप घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए दुकान या शोरूम की आवश्यकता नहीं होगी।

Cloud Banner

टी-शर्ट प्रिंटिंग की मशीन खरीदनी होगी और यह लगभग 40 से 50 हजार में मिलेगी।

Cloud Banner

आप प्लेन टीशर्ट थोक विक्रेता से खरीद सकते हैं।

Cloud Banner

उस पर अलग-अलग डिजाइन की प्रिंटिंग करके आप अपनी लोकल मार्केट में बेच सकते हैं।

Cloud Banner

इस बिजनेस में 40% के लगभग मार्जिन कमाया जा सकता है।

Cloud Banner

क्योंकि सो रुपए वाली टीशर्ट पर ₹5 की पेंटिंग करके आप उसे ₹200 में आसानी से बेच सकते हैं।

Cloud Banner

आप अपने आसपास के दुकानदारों से संपर्क करें और उन्हें उनकी डिमांड के अनुसार टी-शर्ट सप्लाई करें।

Cloud Banner

इस बिजनेस को करने के लिए ना तो अधिक पैसे की आवश्यकता है और ना ही ज्यादा मेन पावर की जरूरत होती है।

Cloud Banner

इस बिजनेस को आप अकेले ही करके रोजाना 1000 - 2000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

Thanks for watching

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए यह आर्टिकल विजिट करें -