Business idea

January 23, 2024

कुछ ऐसे व्यवसाय है जिनको सर्दियों के मौसम में स्टार्ट करके लाखों रुपये कमाये जा सकते हैं जानते हैं Sardiyon me konsa business kare

By Sujal Bishnoi

ठंड के समय इन 5 बिजनेस में से कोई भी बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करके पैसा कमा सकते हैं।

sardiyon me konsa business kare

सर्दियों के मौसम में गर्म तासीर के खाद्य पदार्थों का बिजनेस करना लाभकारी होता है।

इसके लिए आप तिल पापड़ी, गजक, मूंगफली, रेवड़ियां और ड्राई फ्रूट्स आदि का कारोबार शुरू करें,

इनका बिजनेस आप कम निवेश में अपने घर से स्टार्ट कर सकते हैं।

और छोट दुकानदारों को इन गर्म तासीर के पदार्थों की सप्लाई करके बंपर कमाई कर सकते हैं।

ठंड के मौसम में गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, कोट, हुड्डी आदि की जबरदस्त डिमांड होती है,

इसलिए सर्दियों में इस तरह के गर्म कपड़ों का बिजनेस शुरू करके बंपर कमाई की जा सकती है।

आप गर्म कपड़ों को होलसेलर से खरीदकर मार्किट में सेल लगाकर बेच सकते हैं।

इसके अलावा आप गर्म कपड़े गांवों में जाकर बेच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

सर्दियों में रूम हीटर, गीजर जैसे इलेक्ट्रिक उत्पादों का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं,

इन ठंड से बचाने वाले सामानों का व्यवसाय करके जबरदस्त कमाई कर सकते हैं।

क्योंकि सर्दी में इस तरह के उत्पादों की डिमांड हर घर में होती है।

आजकल ग्रामीण इलाकों में पानी गर्म करने के देसी तरीके हमाम की डिमांड बहुत रहती है,

इसलिए आप हमाम बनाने का बिजनेस भी काफी कम निवेश से शुरू कर सकते हैं।

इसके अलावा आप हमाम बनाने की नजदीकी फेक्ट्री से होलसेल में हमाम खरीद सकते हैं,

और अलग अलग गांवों में जाकर इनको बेचकर भी रोज अच्छी कमाई कर सकते हैं।

सर्दी के मौसम में रजाई, गदेले, या गर्म कंबलों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं,

sardiyon me konsa business kare

इस कारोबार को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं और मार्किट में दुकान खोलकर भी स्टार्ट किया जा सकता है।

आप होलसेलर से गर्म कंबल, रजाई आदि सामान खरीद सकते हैं,

और इन्हें बेचकर जमकर कमाई कर सकते हैं क्योंकि इनकी ठंड में बहुत अधिक मांग होती है।

इनके अलावा और भी बहुत से ऐसे व्यापार है जिनको ठंड में मौसम में शुरु किया जा सकता है।

Thanks for  watching

भारत में अपना खुद का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढें -