Technology

गलती से डिलीट हुआ जीमेल अकाउंट को रिकवर करने के लिए रिकवरी प्रोसेस को सही तरीके से फॉलो करना बेहद जरूरी होता है 

By Sujal Bishnoi

December 09, 2023

डिलीट हुए जीमेल अकाउंट को रिकवर करने के लिए बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है 

अपने ब्राउज़र में https://accounts.google.com/signin/recovery पर जाइए

इससे एक पेज खुलेगा जिसमें टेक्स्ट फ़ील्ड होगी

जिस जीमेल अकाउंट को आपने डिलीट किया है उसका एड्रेस टाइप करिए और next पर क्लिक करें 

अगर यहाँ पर आपको यह संदेश देखने को मिलता है कि 

आपका ईमेल अकाउंट है ही नहीं या डिलीट कर दिया गया है

तब आप अपना जीमेल अकाउंट रिकवर नहीं कर सकते

अगर डिलीट न हुआ हो तो पेज के बीच में स्थित टेक्स्ट फ़ील्ड में अपने ईमेल एड्रेस का पासवर्ड एंटर करिये 

ऐसा करने से आप अकाउंट बनाने वाले पेज पर पहुँच जाएँगे

जहां आप अपने पुराने ईमेल एड्रेस को रीइंस्टेट कर सकते हैं

आपको यहाँ पर अपने फोन नंबर और रिकवरी ईमेल एड्रेस के साथ अपना पुराना ईमेल एड्रेस दिखना चाहिए

अगर सब कुछ ठीक लगे, तब आगे बढ़िए 

अगर ज़रूरत हो, तो मनचाहे हिस्सों को आप अपडेट भी कर सकते हैं

यह अकाउंट की जानकारी वाले हिस्से के नीचे एक नीला बटन होता ह

पेज के बीच में टेक्स्ट फ़ील्ड में, फ़ोन नंबर टाइप करिए जिस पर आपको संदेश आ सके

यह पेज में सबसे नीचे की ओर होगा गूगल आपके फ़ोन पर वेरीफ़िकेशन कोड के साथ एक संदेश भेजेगा

अब वह कोड जो गूगल ने आपको आपके नंबर पर भेजा है उससे यहाँ टाइप करें 

कोड डालते ही आपका ईमेल अकाउंट रिकवर हो जाएगा और आप वापस गूगल अकाउंट पर पहुँच जाएँगे

अब आप रिकवर किया हुआ अकाउंट लॉग इन करके खोल सकते है 

ईमेल आईडी क्या है और कैसे बनाएं अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े

Thanks for Watching