माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Windows 11 के अपडेट को जारी कर दिया है Windows 11 की लॉन्चिंग के बाद यह इसमें अब तक का सबसे बड़ा अपडेट है

Sujal Bishnoi

इस अपडेट में चार मुख्य क्षेत्र जैसे यूज, प्रोडक्टिविटी, कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी पर फोकस किया गया है

साथ ही स्टार्ट मैन्यू में क्विक सेटिंग का ऑप्शन भी शामिल किया गया है

अब आपको इसमें ज्यादा सटीक सर्च के साथ विजेट्स बोर्ड में भी बदलाव देखने को मिलेंगे 

लोकल और प्रजेंट इवेंट कवरेज के साथ फाइल एक्सप्लोरर के टैब में भी सुधार किया गया है

नए अपडेट में किसी भी प्रकार के ऑडियो कंटेंट में वाइड लाइव कैप्शन सिस्टम के जरिए, 

ऑटोमेटिक कैप्शन जेनरेट किया जा सकता है 

अब Windows 11 यूजर्स अपनी आवाज का इस्तेमाल करके पीसी पर टेक्स्ट टाइप कर सकेंगे

इसमें नेचुरल वॉयस फॉर नैरेटर की मदद से नेचुरल स्पीच को भी बारीकी से सुना जा सकता है

नए अपडेट के साथ ऑनलाइन सेफ्टी और डाटा प्राइवेसी जैसे फीचर्स मिलेंगे

विंडोज के नए अपडेट में बेहतर टच नेविगेशन, फोकस मोड और डू नॉट डिस्टर्ब को भी शामिल किया गया है

गेमिंग के लिए कई नए फीचर्स, नए टूल्स को बड़े ही अच्छे तरीके से यूजर फ्रेंडली बनाया गया है 

माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के अनुभव को अच्छा करने के लिए विंडोज स्टूडियो इफेक्ट्स में नए फीचर्स को जोड़ा गया है

Thanks for Watching

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए विजिट करें -

अन्य स्टोरी यहाँ देखें

Open Hands