अपना कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने के लिए आप Meesho seller account बना कर बड़ी ही आसानी से अपने प्रोडक्ट को अधिक लोगों को  बेच सकते है

Sujal Bishnoi

मीषो आज के समय में एक पापुलर प्लेटफार्म है जिस पर लोग सामान खरीदते या बेचते हैं

आप भी अपना कोई भी प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा  लोगों तक मीशो के जरिये आसानी से पंहुचा सकते है  

सबसे पहले आप मीशो ऐप की आधिकारिक वेबसाइट Supplier.meesho.com पर जाए

वेबसाइट पर पहुंचते ही ‘Start Selling’ के ऑप्शन पर क्लिक करे 

यहाँ पर आपको ‘Welcome to Meesho’ का नया पेज मिलेगा 

जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें और सेंड OTP के बटन को दबाए 

आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसे निश्चित जगह पर डालें और अपने नंबर को वेरीफाई करे 

इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें, फिर नीचे दिए गए चेक बॉक्स में 

मार्क कर क्रिएट अकाउंट वाले बटन को दबाए

यहां पर आपको जीएसटी नंबर डालने का विकल्प दिखाई देगा जहां पर आपको अपना जीएसटी नंबर डालना होगा

जीएसटी नंबर डालकर वेरीफाई करने के बाद आपकी सारी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी 

आप इसे अच्छी तरह देख लें और आगे बढ़े

अब आप जिस पेज में पहुंचेंगे वहां पर आपको Pickup Location वाले सेक्शन में 

उस स्थान को भरना है, जहा से मीशो को आप अपना प्रोडक्ट भेजेंगे 

आप Uses Address registered in GST के विकल्प को चुने और एड्रेस फिल करे

इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड उपयोग करने की आवश्यकता होगी

आगे बढ़ने पर आपको अपना स्टोर नेम और ओनर का नेम डालने की आवश्यकता होगी

यहां पर आप चाहें तो अपनी दुकान का नाम डाल सकते हैं और अपना नाम डालकर वेरीफाई करें

जैसे ही आप इस प्रोसेस को पूरा करते ही आपका अकाउंट 1 से 2 मिनट के अंदर बन जायेगा

अब आप अपने डैशबोर्ड में जाकर के आप जो समान बेचना चाहते हैं, उसका कैटलॉग ऐड कर सकते हैं

मीशो के जरिये बेचने के लिए टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस कैसे स्टार्ट करें जानने के लिए यह पढ़ें 

Thanks for Watching

इंडिया में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए बेस्ट स्टार्टअप आइडियाज जानने के लिए यह विजिट करें -

अन्य वेबस्टोरी यहाँ देखें

Open Hands