Technology

January 28, 2024

कोमाकी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर सवारी करने में आरामदायक होने के कारण काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं जानिए komaki electric scooter कीमत

By Sujal Bishnoi

कोमाकी कंपनी के इंडिया में सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 47,617 रुपये से शुरू होती है। 

komaki electric scooter price

दिल्ली की इस कंपनी कोमाकी का सस्ता स्कूटर 47617 रुपये में Komaki एक्सजीटी एक्स वन है, 

इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की दूरी तय करता है। 

कोमाकी कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी एक्सजीटी केएम है और इसकी कीमत 56,890 रुपये से स्टार्ट है, 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक चल सकता है। 

इस कंपनी के एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी फ्लोरा की भारत में कीमत 79,000 रुपये है, 

कोमाकी फ्लोरा स्कूटर फुल चार्ज बैटरी में 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। 

इस कंपनी के एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki एक्सजीटी एक्स 5 की भारत में कीमत एक लाख है, 

Komaki XGT X5 इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज बैटरी से 100 किलोमीटर तक की दूरी हासिल कर सकता है। 

कोमाकी का एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki SE भारत में 96,968 रुपये की कीमत में स्टार्ट होता है, 

कोमाकी एस ई इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज बैटरी से 180 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। 

इस कंपनी के Komaki TN 95 की भारतीय मार्केट में कीमत 1.31 लाख रुपये है, 

यह टीएन 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज बैटरी से 150 किलोमीटर की रेंज हासिल कर सकता है। 

भारत में कोमाकी कंपनी का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी वेनिस है जिसकी कीमत 1.50 लाख है, 

Komaki Venice electric scooter सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देता है। 

Thanks for Watching

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 हुआ न्यू कलर में लॉन्च, ऑफर प्राइस में खरीदने के लिए विजिट करें