जियो के 365 दिन वेलिडिटी वाले इन Jio prepaid plans में अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग के साथ साथ और भी काफी कुछ फ्री में मिलेगा। 

Sujal Bishnoi

जियो के इन तीनों प्री पेड प्लान में ग्राहकों को 5G डेटा अनलिमिटेड फ्री में उपलब्ध होगा।

जियो द्वारा लॉन्च किए गए इन प्लान में सबसे सस्ता और पहला प्लान 3225 रुपये में मिलता है।

इस प्लान में 5g डेटा के साथ साथ सालभर के लिए फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा उपलब्ध है।

इसमें रोजाना 2GB 5g डेटा के साथ 100 sms प्रतिदिन फ्री की सुविधा भी मिलती है।

जियो का यह एनुअल प्लान Sony Liv और Zee5 सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध है।

रिलायंस जिओ के पहले प्लान से सिर्फ 1 रुपये अधिक में मिलने वाला यह प्लान 3226 रुपये का है।

इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा के साथ रोजाना 2 GB 4G डेटा के अनलिमिटेड 5g डेटा दिया जाता है।

जियो के इस प्लान में डैली फ्री 100 एसएमएस की सुविधा भी यूजर को मिलती है।

साथ ही इसमें jioTv, jioCinema, JioCloud तथा Sony Liv का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जियो का तीसरा एनुअल प्री पेड प्लान 3662 रुपये में ग्राहकों को मिलता है।

इस प्लान में 2.5GB डेटा के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।

इसके अलावा इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड 5G डाटा और रोज 100 sms भी मिलते हैं।

इसमें यूजर को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड के साथ SonyLiv व Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

जियो प्लान में प्रतिदिन डेटा लिमिट पूरी होने के बाद 4G नेटवर्क पर 64 kbps की स्पीड मिलेगी।

रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च इन तीनों ही नए एनुअल प्री पेड प्लान्स में यूजर की आवश्यकतानुसार काफी कुछ फ्री मुहैया कराया गया है।

रिलायंस जियो फाइबर क्या है और कैसे काम करता है विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें-