जियो डाटा रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड डेटा, कॉल, एस एम एस के साथ साथ और भी बहुत कुछ फ्री में मिलता है जानते है जियो के अलग अलग प्लान और डेटा

By Sujal Bishnoi

रिलायंस Jio data recharge plan में अपने ग्राहकों को काफी कम प्राइस में जबरदस्त फीचर्स मुहैया कराने का दावा करता है।

जियो में 1 GB वाले डेटा प्लान में अलग अलग तरह के तीन प्लान मिलते हैं। 

इसमें 149 रुपये, 179 और 209 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ 20, 24 और 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। 

जियो के 1.5 GB डेटा प्लान में अलग अलग प्रकार के 6 प्लान मिलते हैं। 

इसमें 199 रुपये से स्टार्ट होकर 2545 रुपये तक के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बहुत कुछ मिलता है। 

जियो में 2 GB डेटा रिचार्ज प्लान में भी 5 अलग अलग तरह के प्लान्स मिलते हैं। 

इसमें रुपये 249 से शुरू होकर 1099 रुपये तक के सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ और भी कई ऑफर दिए जाते हैं। 

रिलायंस जियो में 2.5 GB वाले प्लान में मुख्यतः दो तरह के प्लान मुहैया करवाये जाते है। 

इनमें 349 रुपये और 2999 रुपये के प्लान दिए जाते हैं तथा इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ jio app का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। 

जियो के 3 GB वाले डेटा प्लान में भी अलग अलग तरह के 4 प्लान्स यूजर को मिलते हैं। 

यह डेटा प्लान 219 रुपये से स्टार्ट होकर 1499 रुपये तक के सभी प्लान में देश भर में फ्री कॉलिंग के साथ बहुत कुछ फ्री मिलता है। 

इन सब के अलावा जियो के रिचार्ज प्लान और भी काफी  है जिनमे अलग-अलग प्राइस में अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग के साथ-साथ काफी कुछ मिलता है। 

Thanks for watching

रिलायंस जियो फाइबर क्या है और कैसे काम करता है विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें-