रिलायंस Jio air fiber 5g एक इंटीग्रेटेड एंड टू एंड सॉल्यूशन है जो होम इंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा जैसी सर्विस उपलब्ध करवाएगा 

Sujal Bishnoi

फिलहाल यह सेवा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे जैसे बड़े शहरों में शुरू हुई है।

रिलायंस जियो फाइबर क्या है और कैसे काम करता है जानने के लिए विजिट करें - 

JIo AirFiber प्लान में उपयोगकर्ताओं को दो तरह के 30Mbps और 100Mbps स्पीड के प्लान मिलेंगे।

जियो कंपनी द्वारा शुरुआती 30Mbps प्लान की कीमत 599 रुपये रखी गई है।

दूसरे 100Mbps स्पीड के प्लान की कीमत 899 रुपये रखी गई है।

JIo airfiber के दोनों ही प्लान्स में यूज़र को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे।

इसके साथ ही जियो ने एयर फाइबर प्लान के तहत 100Mbps स्पीड वाला एक और 1,199 रुपये का प्लान भी पेश किया है।

इसमें 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप के साथ साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।

इसके अलावा जिन ग्राहकों को और अधिक इंटरनेट की स्पीड चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई भी एक प्लान ले सकते हैं।

इनमें उपयोगकर्ता को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान की जाती है।

इसके लिए जियो कंपनी ने 300Mbps से लेकर 1000Mbps यानी 1Gbps तक के तीन प्लान्स पेश किए हैं।

इसके पहले प्लान 1499 रुपये में 300Mbps की स्पीड मिलेगी।

दूसरे प्लान 2499 रुपये में यूजर को 500Mbps तक की स्पीड मुहैया कराई जाएगी।

वहीं अगर उपयोगकर्ता को 1Gbps की स्पीड वाला प्लान लेना है तो इसके लिए 3999 रुपये खर्च करने होंगे।

इन सभी प्लान्स के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।

jIo air fiber की ऑनलाइन बुकिंग 60008-60008 नम्बर पे मिस्ड कॉल देकर की जा सकती है।

साथ ही बुकिंग व अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट jio. com विजिट कर सकते हैं।

रिलायंस जियो कंपनी ने स्टार्टिंग से ही अपने ग्राहकों को हाई स्पीड देने की दिशा में काम किया है।

इसलिए जिओ के यूजर को विश्वास है कि jio airfiber 5g भी ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है।

इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के आसान तरीके जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें