Technology

January 05, 2024

सोशल मीडिया की लत की वजह से लोग तेजी से डिप्रेशन और एंग्जाइटी का शिकार हो रहे हैं लोग घंटो घंटो भर सोशल मीडिया पर समय बर्बाद कर रहे है 

By Sujal Bishnoi

सोशल मीडिया किस तरह से हमारी लाइफ का जरूरी हिस्सा बन चुका है इससे हम सब बखूबी वाकिफ हैं

हर एक चीज़ के जैसे अच्छे और बुरे पहलू होते हैं वैसे ही सोशल मीडिया के भी हैं

एक ओर यह एंटरटेनमेंट और नई-नई चीज़ों को सीखने का जरिया है तो वहीं दूसरी ओर सबसे ताकतवर हथियार है 

सोशल मीडिया से आप किसी भी व्यक्ति की हिस्ट्री तक निकाल सकते हैं

सबसे बड़ी बात कि सोशल मीडिया का एडिक्शन हमारे स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है

फिजिकली ही नहीं लोगों के दिमाग पर भी इसका निगेटिव असर पड़ रहा है

स्टडी के मुताबिक सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नींद में कमी या डिस्टर्बेंस का कारण बन सकता है

लगातार ऐसा रहने से डिप्रेशन, याद्दाश्त में कमी, मानसिक क्षमता का घटना जैसी प्रॉब्लम्स के होने की भी पूरी-पूरी संभावना रहती है

इसके अलावा एक्सपर्ट्स ने पेट की प्रॉब्लम्स, सिरदर्द, आंख दर्द, जी मिचलाना, मांसपेशियों में तनाव जैसी समस्याओं के प्रति भी चेतावनी दी

सोशल मीडिया की वजह से लोग अपनी बॉडी को लेकर भी इनसिक्योर रहने लगे हैं

सोशल मीडिया वर्चुअल दुनिया है, यहां सिर्फ वही दिखता है जो हम लोगों को दिखाना चाहते हैं

इंटरनेट क्या है और इसके उपयोग जानकारी के लिए यह पढ़े -

Thanks for Watching