Technology

June 09, 2024

गूगल के इस Find my device फीचर की मदद से चोरी हुए फोन का पता लगाना आसान हो जाएगा आपको बस इसे अपने फ़ोन में ऑन करना है

By Sujal Bishnoi

अगर हम इसे कहीं भूल जाएं तो हम बेहद परेशान हो जाते हैं

और फोन को फिजिकली ढूढना काफी मुश्किल हो जाता है

गूगल के नए अपडेट की मदद से स्मार्टफोन के बंद होने पर भी..

फाइंड माई डिवाइस फीचर की मदद से फोन को खोजा जा सकेगा

यूजर्स फोन के चोरी होने और बंद होने के बाद भी उसकी लोकेशन का पता लगा सकेंगे

Find My Device फीचर ऑन करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स पर जाना होगा

यहां Security के ऑप्शन पर टैप करना होगा

यहां Find My Device सेटिंग पर टैप कर ऑन कर सकते हैं

इसके अलावा, गूगल प्ले स्टोर से Find My Device ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है

Find My Device फीचर के ज्यादा फायदों के लिए स्मार्टफोन की लोकेशन ऑन होना जरूरी है

Find my device सेटिंग के एक्विवेट होने के बाद आप दूसरे डिवाइस, लैपटॉप..

डेस्कटॉप या अन्य मोबाइल डिवाइस से 

https://www.google.com/android/find पर जाकर इसकी जांच कर सकता हैं 

Thanks for Watching

इंडियन रेल की लाइव लोकेशन कैसे पता करें जानने के लिए यह पढ़े -