लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के आसान स्टेप्स - How to take screenshot in laptop and PC
Written By
Sujal Bishnoi
कई बार हमें PC या लैपटॉप पर काम करते समय किसी डॉक्यूमेंट्स की screenshot लेने की जरूरत महसूस होती है लेकिन हमें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है
हम सभी ने कभी ना कभी अपने फोन पर स्क्रीनशॉट लेते ही है पर जब बात लैपटॉप पर आये तो शायद यह आपके लिए इतना आसान ना हो
अक्सर लोग इस स्थिति में लैपटॉप की स्क्रीन को फोन से क्लिक करते हैं
आपको शायद पता ना हो, लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप से भी स्क्रीनशॉट लेना काफी आसान है
विंडोज 10 या विंडोज 11 पर स्क्रीनशॉट लेने का सबसे आसान तरीका प्रिंट स्क्रीन (PrtScn) key है।
अपनी पूरी स्क्रीन कैप्चर करने के लिए, बस अपने कीबोर्ड के ऊपरी-दाहिने ओर PrtScn दबाएं
अब अपनी फाइल को सेव करने के लिए, स्क्रीनशॉट को किसी भी ऐसे प्रोग्राम में पेस्ट करें
विंडोज 10 पर स्क्रीनशॉट लेने और फाइल को अपने आप सेव करने के लिए विंडोज की + PrtScn दबाएं
विंडोज 11 में, विंडोज की + PrtScn दबाने से आपकी पूरी स्क्रीन की एक तस्वीर स्क्रीनशॉट फोल्डर में सेव हो जाएगी
इंटरनेट स्पीड कैसे करें जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Learn more
अगर आप केवल उस एक्टिव विंडो को कैप्चर करना चाहती हैं, जिसमें आप काम कर रहे हैं, Alt + PrtScn दबाएं
अगर आपके पास विंडोज 11 है तो यह कॉपी करेगा और इसे तुरंत स्क्रीनशॉट फोल्डर में सेव कर देगा।
इसके अलावा आप किसी स्क्रीनशॉट टूल की मदद भी ले सकते है
इसके अलावा आप किसी स्क्रीनशॉट टूल की मदद भी ले सकते है
अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और बिना किसी परेशानी के अपने लैपटॉप की स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेकर उसे सेव कर लें
ऐसी ही टेक्नोलॉजी और डिजिटल नॉलेज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए विजिट करें
Techsujal.com
Learn more