Technology

May 22, 2024

लोग गूगल फोटोज में ऑटो बैकअप या सिंक ऑन रखते हैं ताकि फोटोज क्लाउड पर सेव होते रहें लेकिन बाद में क्लाउड स्टोरेज फुल हो जाती है

By Sujal Bishnoi

अब गूगल फोटोज पर अनलिमिटेड फोटोज और वीडियोज फ्री अपलोड नहीं किए जा सकेंगे

गूगल ने सभी स्टैंडर्ड जीमेल अकाउंट्स के लिए 15GB स्पेस का कोटा रखा है

ये जीमेल, ड्राइव और गूगल फोटोज को मिला कर है

अगर आपका स्पेस 15GB पहुंच जाएगा वैसे ही आप शायद ईमेल भेज या रीसिव भी न कर पाएंगे

इसलिए जरूरी ये है कि आप गूगल फोटोज के ऑटो सिंक और बैकअप को बंद कर दें

गूगल फोटोज के ऑटो बैकअप को बंद करना बेहद आसान है बस आगे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें

गूगल फोटोज को ओपन करें और अपनी आईडी से साइन इन करें

पहले से ही साइन इन है तो आगे के स्टेप्स फॉलो करें

टॉप राइट में टैप करके फोटोज सेटिंग्स में जाएं यहां

आपको back up & sync का ऑप्शन मिलेगा इसे ऑफ कर दें

इसके बाद फोन के फोटोज या वीडियोज ऑटो बैकअप नहीं होंगे

Thanks for Watching

Google Photos में कोलाज कैसे बनाये, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -