Technology

April 04, 2025

कई बार फोन पर बार बार विज्ञापन आने लगते है जिससे हम बड़े परेशान होते है और हमारा फोन का एक्सपीरियंस भी खराब हो जाता है

By Sujal Bishnoi

फोन पर आजकल लगभग सभी ज़रूरी काम आसानी से हो जाते हैं

दिक्कत तब आती है जब किसी काम के बीच में विज्ञापन आ जाए

आपके फोन में ऐसी एक सेटिंग दी गई होती है, जिससे आप फोन पर विज्ञापनों को दिखाने से रोक सकते हैं

फ़ोन में आने वाले विज्ञापन बंद करना बेहद ही आसान है बस आगे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें

सबसे पहले अपने फोन की "Settings" पर जाएं

अब Manage your google account ऑप्शन को ढूंढें और उसे ओपन करें

यहां आपको "Ads" या "Advertisement" ऑप्शन को खोजना होगा

विज्ञापन सेटिंग्स पेज पर आपको "Opt out of personalized ads" या

"Turn off interest-based ads" जैसा एक ऑप्शन मिलेगा इसे चुनें या एक्टिव करें

कुछ फोन में, आपको "Reset Advertising ID" या "Reset Ad ID" ऑप्शन भी मिलेगा

इसे सेलेक्ट करें या फोन के ऐडवर्टाइजिंग आईडी को रीसेट करें

ऐडवर्टाइजिंग आईडी को रीसेट करने के बाद फोन को रीस्टार्ट करें

अब आपके फ़ोन में विज्ञापन आना बंद हो जायेगा यह सेटिंग ऐप में आने वाले ऐड को ब्लॉक नहीं करेगी

Thanks for Watching

Call Forwarding बंद कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -