Technology

Sunday 23, 2024

सीरी एप्पल का एक पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट है और ये सिर्फ एक वॉइस कमांड के जरिए, ही Activate होता है 

By Sujal Bishnoi

सीरी आपकी आईओएस डिवाइस की ज़्यादातर फंक्शनेलिटी को कंट्रोल कर सकता है

सीरी यूज करने के लिए, आपके पास में एक कंपेटिबल डिवाइस होना और उसे एनेबल होना चाहिए

अपने iPhone में सीरी इनेबल करने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें

सेटिंग्स एप ओपन करें आप आपकी सीरी सेटिंग को अपनी आईओएस डिवाइस के सेटिंग्स एप से चेंज कर सकते हैं

General सेक्शन ओपन करें ये आपकी आईओएस डिवाइस की जनरल सेटिंग्स डिस्प्ले करेगा

ऑप्शन की लिस्ट में से Siri सिलेक्ट करें बाय डिफ़ाल्ट सीरी ऑन ही होगा

स्विच को टॉगल करना, इसे इसे ऑन या ऑफ कर देगा आप इससे ऑन कर दे

Hey Siri को ऑन या ऑफ करने के लिए, Allow Hey Siri टॉगल को टैप करें

आपकी डिवाइस के पावर सोर्स से जुड़े हुए होने पर, Hey Siri बोलकर सीरी को एक्टिवेट हो जायेगा

सीरी को आपकी आईओएस डिवाइस की करंट लोकेशन के जरिए काफी सारी फंक्शनेलिटी मिलती हैं

लोकेशन सर्विस एनेबल करने से आपको सीरी के साथ में और भी बहुत कुछ करने मिल जाता है

लोकेशन सर्विसेज बाइ डिफ़ाल्ट ऑन ही रहती हैं, लेकिन आपने शायद उन्हें डिसेबल कर दिया हो

Thanks for Watching

IPhone को अपडेट कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -