Technology

May 17, 2024

अपने डाटा को सिक्योर करने के लिए लैपटॉप में पासवर्ड सेट करना जरूरी होता है वरना डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है

By Sujal Bishnoi

अगर आपका लैपटॉप कभी चोरी हो जाता है तो चोरी करने वाला बिना पासर्वड के आपका लैपटॉप ओपन नहीं कर पाएगा

कोई भी आपकी परमिशन के बिना आपको लैपटॉप यूज न करें 

तो ऐसे में भी लैपटॉप में पासवर्ड लगाने काफी काम आता है

लैपटॉप में पासवर्ड लगाना बेहद आसान है बस आगे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें

सबसे पहले Settings में जाएं या फिर सीधा सेटिंग ओपन करने के लिए

Windows+I keys को एक साथ प्रेस करें इसके बाद Settings विंडो पर क्लिक करें

और आपके सामने लेफ्ट साइड पर ‘Accounts’ टैप दिखाई देगा

इसके बाद नेक्सट स्क्रीन पर आपको फेस, पिन और 

फिंगर टच पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा

अगर पहले से पासवर्ड सेट है तो आप उसे बदल सकते हैं

नए पासवर्ड सेट करने के लिए अपनी पंसद का पासवर्ड डालें

पासवर्ड डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करे

और फिर Finish बटन पर क्लिक कर दे अब लैपटॉप में पासवर्ड सेट हो गया है

Thanks for Watching

Laptop में फोल्डर लॉक कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -