Technology

March 22, 2024

अपने iPhone में Face ID सेट करने से आप जब भी अपने फेस के सामने फ़ोन लाएंगे तो वह खुल जायेगा Set face id in iphone करना बेहद ही आसान है

By Sujal Bishnoi

सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाये और ‘FaceID and Passcode’ विकल्प को चुने उसके बाद अपना पासकोड सबमिट करे

अब नए ओपन हुए मेनू में देखे आपको ‘Set Up an Alternative Appearance’ पर टैप करे

इसके बाद FaceID सेट-अप स्क्रीन सामने दिखाई देने लगेगी

अब सामान्य तरह से FaceID में एक और चेहरे को जोड़ने के लिए प्रोसेस को पूरा करे और फिर ‘Done’ पर टैप करे 

लीजिये अब आपकी डिवाइस में FaceID के रूप में 2 चेहरे उपलब्ध हो गये है

अब हम जानते है मास्क लगाने के बाद फेस लॉक कैसे सेट करें 

सबसे पहले बिना मास्क के चेहरा रजिस्टर करने के बाद ये स्टेप्स फॉलो करें

सेटिंग्स से Face ID ऑप्शन ओपन करें यहां मास्क के साथ 

चेहरा रजिस्टर करने के लिए 'Set up Alternate Appearance' पर टैप करें 

एक मास्क लेकर उसे हाफ फोल्ड करें और नाक की सीध में रखकर फेस रजिस्टर करने की कोशिश करें

अपना चेहरा घुमाते हुए इसे मास्क के साथ रजिस्टर करने की कोशिश करें 

अगर iPhone पर 'Face Obstructed' दिखे तो अपना मास्क धीरे से हटाकर दोबारा इसे लगाते हुए चेहरा रजिस्टर करें 

प्रोसेस पूरा होने के बाद फेस आईडी रजिस्टर हो जाएगी और मेसेज दिखेगा

अब आप मास्क लगाकर आईफोन अनलॉक करने की कोशिश करें, डिवाइस अनलॉक हो जायेगा 

Thanks for Watching

Apple id कैसे बनाए, एप्पल आईडी बनाने के आसान तरीके जानने के लिए यह पढ़े -