Technology

June 25, 2024

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अमेज़न पर पहले से कहीं ज़्यादा कस्टमर भरोसा करते हैं इसलिए इस पर प्रोडक्ट बेचना आसान है

By Sujal Bishnoi

आप अमेज़न के साथ घर बैठे अपना बिज़नेस चला सकते हैं और सेल कर सकते है 

बेचना शुरू करने से पहले, आपके पास अपनी सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट होने चाहिए

अमेज़न पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें

अमेज़न पर सामान बेचने के लिए सबसे पहले sell.amazon.in पर जाये 

अब अगर आपके पास अमेज़न का कोई अकाउंट है तो लॉगिन कर सकते है या फिर नया अकाउंट बना सकते है

अब आपको अपना Gst नंबर डालना है और Gst Certificate की फोटो अपलोड करनी है 

अब आपको अपने स्टोर का नाम डालना है जो अमेज़न पर शो होगा 

आपको यहाँ वो एड्रेस डालना है जहा से अमेज़न प्रोडक्ट पिक करेगा डिलीवरी के लिए 

इसके बाद आपको अपने बिज़नेस के हिसाब से शिपिंग मेथड सेलेक्ट करना है 

इतना करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालनी है जिसमे आप अमेज़न के ट्रांसेक्शन चाहते है

अब आपको अपने प्रोडक्ट लिस्ट करने है यहाँ आप अपने प्रोडक्ट की फोटो डिस्क्रिप्शन आदि डाल सकते है

इतना करने के बाद आपको Launch store and start selling बटन पर क्लिक करना है

अब आपका प्रोडक्ट अमेज़न पर लग जायेगा और आपको आर्डर आने स्टार्ट हो जायेंगे

Thanks for Watching

Flipkart पर सामान कैसे बेचे, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -