Technology

March 16, 2024

इंस्टाग्राम पर विज्ञापन चलाना बेहद ही आसान है और यह Ads सबसे सस्ती Ads मानी जाती है इसमें आप कम पैसो में ज्यादा ऑडियंस ले सकते है 

By Sujal Bishnoi

आप इंस्टाग्राम Ads को रन करके आप अपने engagement को भी increase कर सकते है

साथ ही साथ आप पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते है स्टोरी पर व्यूवर्स बढ़ा सकते है

इंस्टाग्राम Ads का उपयोग ज्यादातर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता है

इंस्टाग्राम Ads रन करने के लिए आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें 

अपने पोस्ट को प्रमोट करने के लिए सबसे पहले अपना पोस्ट पर जाए 

फिर नीचे दिख रहे create a ad पर क्लिक करें फिर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगें 

1. More profile Visit - इसमें लोग सीधे आपकी प्रोफाइल पर जायेंगे जिससे आपकी प्रोफाइल ग्रो करेगी 

2. More Website Visit - इसमें आप ट्रैफिक सिधा किसी भी वेबसाइट पर भेज सकते है 

3. More Massages - इसमें आपकी टारगेट ऑडियंस के पास सीधा मेसेज करने का option आ जायेगा

अब हमे अपने हिसाब से कोई एक Ads सिलेक्ट करना है फिर आपको ऐरो पर क्लिक करना है

फिर आपको अपना Audience टारगेट करने को बोलेगा create your own पर क्लिक करके 

आप अपना टारगेट audience मैनुअली सिलेक्ट कर सकते है 

Automatic पर सिलेक्ट करने से आपका Audience इंटरेस्ट के हिसाब से ऑटोमैटिकली टारगेट हो जायेगा 

Special ad category बड़ी बड़ी company’s रन करती है 

जिसका खुद एक कैटेगरी employee होते है इस पर आपको बिज़नेस कैटेगरी सिलेक्ट करना होगा

फिर आपको budget और duration सिलेक्ट करना होगा 

आपको आपने बजट और duration के हिसाब से estimated reach show होगा

फिर आपको अपने हिसाब से budget और duration सेट करके continues तीर के निशान पर क्लिक करना होगा

फिर आप create ad पर क्लिक करने से आपका Ads create हो जायेगा 

फिर आपको reach अपने पोस्ट पर मिलना start हो जायेगा

आप अपने पोस्ट के analytics पर जाकर अपने ads का reach देख सकते है

Thanks for Watching

घर बैठे सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए जानकारी के लिए यह पढ़े -