Technology

May 30, 2024

कई बार हम कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीद लेते हैं लेकिन वह पैकेट खोलने के बाद उतना अच्छा नहीं लगता या उसमे कोई खराबी होती है

By Sujal Bishnoi

कई बार आपको गलत प्रोडक्ट मिलता है या फिर आपको वो पसन्द नहीं आता है

तो ऐसे में आप Amazon पर Order Return कर सकते हैं

अमेज़न के प्रोडक्ट को रिटर्न्स करने के लिए आपको ध्यान रखना है

कि Amazon से आर्डर किये हुए प्रोडक्ट पर Return Policy होनी चाहिए

इसके साथ ही, हर प्रोडक्ट पर करीब 7 दिनों की return policy होती है

तो उसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट को return नहीं कर सकते है

सबसे पहले अपने Amazon ऑर्डर पेज पर जाएं. हर ऑर्डर बॉक्स में होगा

जिस ऑर्डर को आप वापस करना चाहते हैं उसको सिलेक्ट करें

और दाहिनी ओर मौजूद रिटर्न आइटम्स बटन पर क्लिक करें

जिस प्रोडक्ट को आप लौटाना चाहते हैं ड्रॉप डाउन मेन्यू से प्रोडक्ट को वापस करने की वजह सिलेक्ट करें

ड्रॉप डाउन मेन्यू के नीचे मौजूद बॉक्स में अपनी समस्या लिख दें

जैसे ही आप प्रोडक्ट वापसी की वजह सिलेक्ट करेंगे 

वैसे ही ये बॉक्स आपको दिखाई देने लगेगा अब कंटीन्यू पर क्लिक करें

अगले पेज में Amazon समस्या को सुलझाने का तरीका बताएगा

ज्यादातर मामलों में एक ही ऑप्शन अपने आप सिलेक्ट मिलता है

और वह है Refund (पैसे वापसी) का, इसपर continue क्लिक करें

अगले पेज में आप पिक अप शेड्यूल करेंगे और इसके लिए ड्रॉप डाउन मेन्यू से पिकअप डेट चुनें

आपका डिलिवरी पता अपने आप दिखने लगेगा

जब आप ये पूरी प्रक्रिया कर लें तो सब्मिट बटन पर क्लिक करें

Amazon उस सामान को वापस लेने के लिए किसी को भेज देगा

वे आपके रिटर्न रसीद देंगे उसे तब तक अपने पास सुरक्षित रखें जब तक आपके अकाउंट में पैसे न आ जाएं

Thanks for Watching

Amazon Prime Membership कैसे ख़रीदे, आसान स्टेप्स जानने के लिए यह पढ़े -