Technology

April 18, 2024

कई बार ऐसा होता है की गूगल क्रोम उसे करते समय हमें दूसरी कोई टैब कट करनी होती है पर हम उसके बजाये कोई और टैब काट देते है 

By Sujal Bishnoi

अचानक गूगल क्रोम बंद हो गया और आपको नहीँ पता रहता कि आपने कौन कौन से वेबसाइट ओपन कर रखे थे

गूगल क्रोम आपके द्वारा ब्राउज की जा रही वेबसाइटों की इंफॉर्मेशन 

अपने पास रखता है जिनको हम गूगल क्रोम की हिस्ट्री में देख सकते हैं

इसी तरह आप जिन टैब को खोलकर गूगल क्रोम मेँ काम कर रहे हैँ यह उनकी जानकारी भी रखता है

अगर आप से गलती से गूगल क्रोम ब्राउज़र बंद हो गया है 

आप जिन टैब पर काम कर रहे थे वह आप वापस लाना चाहते है 

तो गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलेँ और बिना किसी नई टैब को ओपन किए की-बोर्ड से Ctrl+Shift+T बटन दबाएँ

अब आपकी वह टैब खुल जाएगी जो आप से गलती से बंद हुई है

इसके आलावा यूजर को रिसेंट टैब्स और रिसेंटली क्लोज्ड सेक्शन में जाना होगा

इन टैब्‍स पर क्लिक करते ही बंद किए गए सारे टैब्‍स की लिस्‍ट आ जाएगी 

और यूजर्स इन्‍हें सेलेक्‍ट करके रिस्‍टोर कर सकते है इससे बड़ी आसानी से टैब्स रिस्टोर हो जायेंगे 

Thanks for Watching

Whatsapp बैकअप रिस्टोर कैसे करें, आसान स्टेप्स जानने के लिए यह पढ़े -