Technology

May 31, 2024

कभी कभी ऐसा होता है कि हमसे कंप्यूटर की कोई जरूरी फाइल गलती से डिलीट हो जाती है बाद में परेशान हो जाते हैं

By Sujal Bishnoi

फाइल को रिकवर करने में घंटों लग जाते हैं और कई बार हम उन्हें आसानी से रिकवर भी नहीं कर पाते हैं

अपने विंडोज पीसी से आवश्यक फाइलों को खोना बहुत ही बुरा होता है

आप रीसायकल बिन से फ़ाइलों को रिकवर कर सकते हैं यदि आपने उन्हें “डिलीट” बटन दबाकर डिलीट कर दिया है

बैकअप प्रोग्राम एक भरोसेमंद ऑप्शन है और यह फाइल्स रिस्टोर करने का सबसे बेस्ट तरीका है

अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका बैकअप जरूर बनाकर रखें

ऐसा करने से आपका फाइल्स डिलीट भी हो जाता है

तो बैकअप के जरिए आप आसानी से फाइल्स को रिस्टोर कर सकते हैं

अगर आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम करप्ट भी हो जाता है

तो नया ओएस डाल कर भी आप अपनी फाइल्स को बैकअप से वापस ला सकते हैं

इसके आलावा इंटरनेट पर कई ऐसे डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की भरमार है, जो फाइल को रिस्टोर करने में कारगर हैं

कई सॉफ्टवेयर्स पूरी तरह से मुफ्त हैं, तो कुछ सब्सक्रिप्शन बेस्ड होते हैं

Thanks for Watching

गलती से बंद हुई क्रोम टैब वापस कैसे लाये, आसान स्टेप्स जानने के लिए यह पढ़े -