Technology

April 17, 2024

आजकल हर कोई कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर कॉल करता है किसी दिन अचानक सारे कॉन्टैक्ट नंबर डिलीट हो जाएं तो बड़ी परेशानी होती है 

By Sujal Bishnoi

किसी को कॉल करनी हो तो नंबर डायल करने की बजाय सीधे कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर कॉल लगाई जाती है

मोबाइल से डिलीट हुए कांटेक्ट रिकवर करना बेहद आसान है 

मोबाइल से डिलीट हुए कांटेक्ट रिकवर करने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें 

अगर आप फोन में Gmail ऐप चलाते हैं तो गूगल अकाउंट जरूर सेट होगा

आप डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर गूगल अकाउंट के जरिए वापस पा सकते हैं

इसके लिए https://contacts.google.com को फोन या फिर कंप्यूटर पर ओपन करें 

यहां पर दायीं तरफ कॉर्नर में दिए गए गियर आइकन पर क्लिक करें 

फिर आपको यहां पर अन-डू चेंज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 

इसके बाद यहां पर भी आपको अन-डू को चेंज करने के लिए टाइम को सेलेक्ट करना होगा 

और उसे कंफर्म कर दें और इसके बाद डिलीट हुआ कॉन्टैक्ट फिर से रिकवर हो जाएगा 

अगर आप कॉन्टैक्ट को सीधे गूगल अकाउंट बैकअप से रिकवर करना चाहते हैं 

तो यहां पर आपको एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाने के बाद सेट अप ऐंड रिस्टोर पर क्लिक

करने के बाद रिस्टोर कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना होगा इससे कॉन्टैक्ट को रिकवर कर पाएंगे

Thanks for Watching

Whatsapp बैकअप रिस्टोर कैसे करें, आसान स्टेप्स जानने के लिए यह पढ़े -