Technology

April 08, 2024

एक नया ऐप खरीदने से लेकर आईक्लाउड अकाउंट एक्सेस करने, ऐपल म्यूज़िक ख़रीदने तक आपको हर जगह एप्पल आईडी का पासवर्ड डालना पड़ता है 

By Sujal Bishnnoi

कई बार हम आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं जिसके बाद हमें समस्या का सामना करना पड़ता है

पासवर्ड रिसेट करने के लिए ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

यहां Forgot Apple ID or password का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें 

आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा यहां एप्पल आईडी की Key की आवश्यकता होगी

जो मुख्य रूप से आपकी प्राथमिक ईमेल आईडी होगी जिसे आपने अपने एप्पल अकाउंट के लिए सेट किया था 

इसके बाद एक और पेज ओपन होगा, यहां अपना नाम और ई-मेल एड्रेस एंटर करके

I need to reset my password ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको पासवर्ड रिसेट करने के लिए..

दो विकल्प मिलेंगे, जिसमें पहला ईमेल और दूसरा सिक्योरिटी प्रश्न होगा इन दोनों विकल्प में से किसी एक को चुनें 

आप ईमेल प्रोसेस को चुनते हैं तो आपके प्राथमिक ईमेल आईडी पर एप्पल की ओर से ईमेल भेजा जाएगा, 

जिसमें कुछ निर्देश दिए गए होंगे इनके जरिए आप पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे

वहीं, दूसरी तरफ यदि आप सिक्योरिटी प्रश्न का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको इन प्रश्नों के सही जवाब देने होंगे

इसके बाद ही आप पासवर्ड रिसेट कर सकेंगे

Thanks for Watching

IPhone में मास्क के साथ और बिना मास्क Face ID सेट कैसे करें जानने के लिए यह पढ़े -