Technology

April 04, 2025

कई बार अच्छी तस्वीरें मिल जाने के बावजूद वह उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनपर वाटर मार्क होता है

By Sujal Bishnoi

इस वेबसाइट से किसी भी फोटो और वीडियो से चुटकियों में वाटर मार्क हटा सकते हैं

इसके अलावा इसका इस्तेमाल थंबनेल, कवर फोटो बनाने के साथ -साथ सोशल मीडिया पर भी कर सकते हैं

कई बार लोग किसी भी फोटो और वीडियो से वाटर मार्क हटाने के लिए..

डायरेक्ट गूगल पर रिमूव वाटर मार्क लिखकर सर्च करते हैं

इससे कई बार फोटो में मौजूद वाटर मार्क रिमूव तो हो जाती है

लेकिन इसमें जिस वेबसाइट से इसे रिमूव करते हैं वह अपना वाटर मार्क देखाने लगती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा

सबसे पहले किसी भी फोटो या वीडियो को गूगल से डाउनलोड करें

या फिर वो फोटो सेव कर ले जिसका वॉटरमार्क हटाना चाहते है

इसके बाद वाटर मार्क हटाने के लिए Watermarkremover.io वेबसाइट पर विजिट करें

अब अपलोड बटन पर क्लिक करें उस तस्वीर को सेलेक्ट करें जिसमें से वाटर मार्क हटाना चाहते हो

फोटो अपलोड हो जाने के बाद ऊपर की तरफ मौजूद रिमूव वाटर मार्क बटन पर क्लिक करें

अब आपके सामने बिना वाटर मार्क तस्वीरें उपलब्ध हैं

दोनों में अंतर भी देख सकते हैं इसके अलावा डाउनलोड बटन पर..

इससे क्लिक कर इसे के साथ साझा करने की सुविधा मिल जाती है

Thanks For Watching

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -