Technology

April 14, 2024

कई बार खराब Background या ऐसा बैकग्राउंड होता है जो दिखने में सही नहीं लगता है जिसकी वजह से फोटो खराब आती है 

By Sujal Bishnoi

जब भी कोई फोटो क्लिक की जाती है तो फोटो में कई ऐसी चीजें कैप्चर हो जाती हैं 

जिसकी वजह से फोटो परफेक्ट नहीं लगती है कई सारी वेबसाइट से भी आप बैकग्राउंड को हटा सकते हैं

फोटो का बैकग्रॉउंड हटाना बेहद आसान है आप बस आगे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें 

सबसे पहले आपको बैकग्राउंड हटाने के लिए रिमूव बीजी वेबसाइट को ओपन करना होगा

वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको अपलोड इमेज का एक ऑप्शन दिखेगा

इस ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपको अपने फोन से फोटो को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा

ध्यान रहे कि इसमें आपको अपनी वही फोटो सेलेक्ट करनी है जिस फोटो का आप बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं

फोटो को सेलेक्ट करने के बाद वेबसाइट पर थोड़ी देर प्रोसेसिंग शो होगी 

उसके बाद कुछ ही सेकंड में बैकग्राउंड आपकी फोटो से हट जाएगा

फिर आपको वेबसाइट पर इमेज डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा 

आप फिर उस फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं अब आप इस फोटो को कही भी उसे कर सकते है 

इसे डाउनलोड करने के बाद आपकी फोटो आपके फोन की फाइल्स में सेव हो जाएगी

Thanks for Watching

Google Photos में कोलाज कैसे बनाये, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -