Technology

April 19, 2024

कई बार किसी जॉब या अन्य चीजों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो वहां पीडीएफ फॉर्मेट में फिक्स फाइल साइज की डिमांड होती है 

By Sujal Bishnoi

कई बार पीडीएफ फाइल का साइज बड़ा होता है जिसकी वजह अपलोड करने के बहुत परेशानी होती है

कई लोग नेट के माध्यम से पीडीएफ का साइज़ तो कम कर लेते हैं लेकिन

उसके कारण पीडीएफ फाइल की क्वालिटी भी ख़राब हो जाती है

इसके लिए आपको मोबाइल में गूगल पर जाकर पीडीएफ फाइल compress सर्च करना होगा

जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे

इनमें से आपको Pdf2go.Com पर क्लिक करना होगा 

जैसे में आप यहां क्लिक करेंगे आपके सामने choose files का एक विकल्प दिखाई देगा

जहां पीडीएफ फाइल सेलेक्ट करना होगा फाइल को सेलेक्ट करके उसे अपलोड कर लें

जैसे ही फाइल अपलोड हो जाएगा तो आप नीचे स्क्रोल करें और आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा 

पहला- basic compress और दूसरा strong compress 

जैसे ही आप इन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे पीडीएफ का साइज़ कम हो जाएगा

पीडीएफ का साइज़ कम होने के बाद आप उसे डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं

Thanks for Watching

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -