Technology

April 20, 2024

कई बार जीमेल में मिलने वाली लिमिटेड स्टोरेज भर जाने के कारण लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है

By Sujal Bishnoi

गूगल अकाउंट पर Gmail यूजर्स फोटोज, गूगल ड्राइव और बाकी 

गूगल सर्विस का डेटा सेव करने के लिए केवल 15 जीबी स्टोरेज मुफ्त मिलता है

जब आपका डेटा 15 जीबी के पास पहुंचेगा तो आपको स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन मिलता है

Gmail के स्टोरेज खाली करने के लिए Large Email डिलीट करना है 

और आप सभी गैर-जरूरी ईमेल्स को unsubscribe करके स्टोरेज खाली कर सकते हैं

Gmail के स्टोरेज खाली करने के लिए बताये गए तरीके यूज़ कर सकते है 

इसके लिए आपको अपने जीमेल में केवल has:attachment larger:10M लिखकर सर्च करना होगा

ऐसा करने से 10MB से बड़े साइज वाले सभी ईमेल्स आपके डिवाइस की सक्रीन पर आ जाएंगे

अब आप उन सभी ईमेल्स को सिलेक्ट कर सकते हैं और जो ईमेल काम का लगे उसे unmark कर दें

इसके बाद Delete बटन को दबा दें और इसके बाद trash फोल्डर में जाएं और empty trash बटन को टैप करें

इस तरह आप जीमेल को काफी हद तक खाली कर सकते है 

Thanks for Watching

मोबाइल में Pdf size reduce कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -