Technology

February 12, 2024

Flipkart Pay Later का मतलब है कि आपको उसी समय पेमेंट नहीं करनी है बिना पेमेंट किये खरीदे एक लाख का सामान

By Sujal Bishnoi

Flipkart pay later activate करके आप उधार सामान लेकर बाद में पेमेंट कर सकते हैं। 

अगर आप कोई सामान खरीदते हैं तो अगले महीने की पांच तारीख से पहले आपको पेमेंट करनी होगी

5 तारीख से पहले पेमेंट करने पर आपको कोई Additional Charge भी नहीं देना होगा

Flipkart Pay Later आपको एक साथ पेमेंट करने का भी ऑफर करता है

अगर अपने फ्लिपकार्ट पर नया अकाउंट बनाया है तो आपको यह फीचर एक्टिव करना होगा 

सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर खोल कर फ्लिपकार्ट ऐप को लेटेस्ट वर्शन में अपडेट करके खोले

ऐप खोलने पर निचे ही क्रेडिट का Credit का ऑप्शन मिलेगा 

सामने ही Flipkart Pay Later ऑप्शन देखेगा निचे दिए Activate Now बटन पर क्लिक करें

अब आपको एक KYC करना होगा जिसमे सबसे पहले पैन कार्ड का नंबर डालना होगा

फिर आधार कार्ड का नंबर और कैप्चा डाल कर Continue पर क्लिक करें

आधार वेरीफाई करने के लिए फ्लिपकार्ट द्वारा एक OTP भेजा जायेगा 

जो आपके आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा

अब Create-4 Digit बॉक्स में अपना 4 अंको का पिन डालना होगा 

जिसे याद करके रखे और निचे Verify बटन पर क्लिक करें

अब आपको अपने बैंक अकाउंट का नंबर डाल कर वेरीफाई करना होगा

टर्म एंड कंडीशन के बॉक्स पर टिक करके निचे सबमिट बटन पर क्लिक करें

Checking Your Eligibility का नया पेज खुल जायेगा जिसमे थोड़ा समय लग सकता है 

क्योंकि फ्लिपकार्ट जाँच करता है आपका अकाउंट इस सर्विस के लिए योग्य है या नहीं

अगर आपका अकाउंट फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए योग्य होगा तो Congratulation लिखा आएगा

और इस तरह से आपका Flipkart pay later activate हो जाएगा। 

Work from home jobs से घर बैठे करें लाखों रुपये महीना कमाई, संपूर्ण जानकारी हेतु यह पढ़ें 

Thanks for Watching