Technology

December 12, 2024

कई बार ऐसा होता है कि बिना ट्रेंजेक्शन के ही आपके फोनपे अकाउंट से पैसे कट जाते हैं

By Sujal Bishnoi

अगले रिन्यूअल के लिए नहीं चाहते हुए भी उसकी सब्सक्रिप्शन अमाउंट आपके खाते से कट जाता है

ऐसे में इससे बचने के लिए आपको अपने फोनपे में एक छोटा सा बदलाव करना होगा

फोनपे में एक ऑटोपे का फीचर्स होता है, जिससे बिल जारी होते ही आपके खाते से राशि कट जाती है

UPI पेमेंट करें तो जरूर चेक कर लें कि यहां पर कुछ अन्य ऑप्शन नहीं आना चाहिए

फोनपे में एक ऑटोपे फीचर को ऑफ करने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें

इसके लिए फोनपे अकाउंट को ओपन करें और फिर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें

जैसे ही आप टैप करेंगे आपके सामने पेमेंट मैनेजमेंट ऑप्शन दिखाई देगा

पेमेंट मैनेजमेंट वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा

फिर आपको ऑटोपे का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करना है

यहां पर आपको जो भी सब्सक्रिप्शन या बिल के लिए ऑटोपे दिख रहा होगा,

उसे पॉज कर दें और इसके बाद आपके खाते से पैसे कटने बंद हो जाएंगे

The Sangria Artichoke

UPI PIN चेंज कैसे करें, आसान स्टेप्स जानने के लिए यह पढ़े -