Technology

आजकल बहुत से लोग ए आई टूल्स का इस्तेमाल करके वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं अगर आप भी कमाई करना चाहते है तो जानिए Ai video कैसे बनाएं

By Sujal Bishnoi

January 23, 2024

जब से चैट जीपीटी आया है उसके बाद एक वीडियो क्रिएटर के लिए वीडियो बनाना काफी आसान हो गया है।

अगर आप बिना फेस दिखाए और बिना अपनी वॉयस के वीडियो बनाकर कमाई करना चाहते है,

तो इसके लिए आपको चैट जीपीटी के अलावा 3 अन्य एआई टूल की जरूरत होगी।

चैट जीपीटी क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़े -

Ai से video बनाने के लिए सबसे पहले तो आप चैट जीपीटी को ऑपेन करें,

आपको जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाना है उसके लिए chat Gpt से फ्री में स्क्रिप्ट तैयार कर लें।

एक अच्छी सी स्क्रिप्ट तैयार करने के बाद आपको elevenlabs साइट को ऑपेन करके,

यहां पर स्क्रिप्ट को अपलोड करके उसे ऑडियो यानि वॉइस में कन्वर्ट कर लेना है।

उसके बाद आपको अपने मोबाईल में Studio did इंस्टॉल करके इसको ऑपेन कर लेना है,

Studio did से आप कोई अवतार लेकर उसमें वॉइस अपलोड करके वीडियो बना लेना है।

उसके बाद आपको अपने मोबाइल में एक ओर ऐप Capcut को इंस्टॉल करना है,

उसके बाद आप Capcut में अपनी ईमेल आईडी से प्रोफ़ाइल बनाकर,

इस ऐप में उस तैयार वीडियो को इम्पोर्ट कर लें क्योंकि यहां से हम वीडियो में कैप्शन लगाएंगे,

इस एप्लिकेशन Capcut से अपने वीडियो में आसानी से ऑटोमेटिक कैप्शन लगा सकते हैं।

साथ ही इसी ऐप से वीडियो का रेशियो यानी साइज भी चेंज कर सकते हैं।

क्योंकि वीडियो को अपलोड करने के लिए हर प्लेटफॉर्म के लिए रैशियो अलग अलग होता है।

इस तरह से हम यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम के लिए आसानी से Ai video बना सकते हैं।

उम्मीद करते हैं आप Ai video kaise banaye को सिख और समझ गए होंगे।

इस तरह से ए आई से वीडियो बनाकर अगर आप यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं तो पहले यूट्यूब की टर्म्स एंड कंडीशन पढ़ ले,

Ai का इस्तेमाल करके बनाये गए वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए जा सकते हैं।

Thanks for watching

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है इसका उपयोग और महत्व जानने के लिए यह आर्टिकल विजिट करें -