Technology

April 10, 2024

ऐसा कई बार होता है की जब कोई रिश्तेदार या दोस्त घर पर आया हुआ है और वाईफाई पासवर्ड देने की बात आई तो हम भूल गए

By Sujal Bishnoi

अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन को WiFi से कनेक्ट रखते हैं लेकिन, वो उसका पासवर्ड भूल जाते है 

आप आसानी से WiFi पासवर्ड को बिना याद रखें दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं

इंटरनेट से लेकर कॉलिंग तक आदि कई जरूरी कामों में वाईफाई का उपयोग किया जाता है

WiFi के पासवर्ड का पता करना बेहद आसान है बस बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें 

सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं WiFi ऑप्शन क्लिक करें 

वाई-फाई पर क्लिक करने ही फोन पर वे सभी वाई-फाई नेटवर्क दिखाई देने लगेंगे 

जो उपलब्ध है ऐसे में कनेक्टेड वाई-फाई जिसका आपको पासवर्ड पता करना है उसकी सेटिंग में जाना होगा

यहां से वाई-फाई शेयर या फिर कई फोन में सीधा QR का ऑप्शन नीचे दिखाई देता है

उसी पर क्लिक करना है और यहीं पर QR के नीचे आपको वाई-फाई मिल जाएगा

आपको नीचे में वाई-फाई पासवर्ड दिखाई दे जाएगा

इस तरह आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर से वाई-फाई पासवर्ड का पता लगा सकते हैं

Thanks for Watching

एंड्राइड फ़ोन को अपडेट कैसे करें, आसान स्टेप्स जानने के लिए यह पढ़े -