Technology

April 16, 2024

आजकल ज्यादातर लोगों के पास 5जी स्मार्टफोन है लेकिन कमजोर और खराब नेटवर्क से वह लोग बेहद परेशान है 

By Sujal Bishnoi

मोबाइल में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें 

अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग्स चेक करें

फोन की सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग में जाएं और preferred type of network को 5G या Auto सेलेक्ट करें

इसके अलावा नेटवर्क सेटिंग्स में Access Point Network (APN) की सेटिंग भी चेक करें

क्योंकि स्पीड के लिए सही APN का होना जरूरी है 

एपीएन सेटिंग के मीनू में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट रूप से सेट करें

इसके अलावा फोन में मौजूद सोशल मीडिया पर नजर रखें 

फेसबुक, x और इंस्टाग्राम जैसे एप स्पीड कम कर देते हैं 

और डाटा भी ज्यादा खपत करते हैं इनकी सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें

साथ ही फोन के ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट करें

अगर फोन के इंटरनेट स्टोरेज का कैशे क्लियर नहीं है तो आपके फोन की इंटरनेट स्पीड कम आएगी

अगर आपके फोन में ऐप्स को ऑटो अपडेट पर लगा रखा है तो इंटरनेट स्पीड खत्म हो जाती है

Thanks for Watching

एंड्राइड फ़ोन को अपडेट कैसे करे, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़ें -